पान की दुकान पर गुंडई करना पड़ा महंगा, लोगों ने पकड़कर कूट दिया
गोपालगंज में एक युवक को पान की दुकान पर गुंडई करना महंगा पड़ गया। लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
गोपालगंज [जेएनएन]। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी बाजार में पान खाकर पैसा नहीं देने तथा पैसा मांगने पर गुंडई कराना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। पैसा नहीं देने पर जब एक व्यक्ति ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो उसने पेप्सी की बोतल से हमला कर उस व्यक्ति का सिर फोड़ दिया।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर गिरफ्तार युवक सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि राजापट्टी कोठी बाजार स्थित चौरसिया पान दुकान पर छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के हरपुर जान गांव निवासी सुशील ङ्क्षसह बाइक से अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। दुकान पर पहुंचने के बाद इसने पान खाया और दुकानदार ने जब पैसा मांगा तो वह उसे उलझते हुए गुंडई करने लगा।
इसी बीच वहां मौजूद स्थानीय निवासी शत्रुध्न राय युवक को समझाने बुझाने लगे। लेकिन वह और भड़क गया तथा अपने तीन साथियों के उन पर हमला कर पेप्सी की बोतल से उनका सिर फोड़ दिया। जिसे देख ग्रामीण भड़क गए।
आक्रोशित ग्रामीण ने सुनिल सिंह को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि उसके दो साथी वहां से भाग निकले। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: चाेरों ने फ्रिज से निकाल पहले खाई मिठाई, फिर कर दी घर की सफाई
इस घटना को लेकर घायल शतुध्न राय के बयान पर गिरफ्तार आरोपी सुनिल सिंह सहित तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें: आरोपी ने कहा- हजारों महिलाओं से संबंध हैं तो क्या सबसे शादी कर लूं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।