Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के सामने दहेज की आग में जल रही थी बेटी, बुलेट के लालची ससुरालवाले देख रहे थे तमाशा; कार्रवाई से बच रही पुलिस

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:19 PM (IST)

    गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव में एक नवविवाहिता की महज इस वजह से हत्या कर दी गई क्‍योंकि मायके से वह बुलेट नहीं ला पाई थी। इतना ही नहीं हत्‍या के बाद ससुरालवालों ने उसके शव को भी जला दिया। मृतका के पिता बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्‍हें वहां बंधक बनाकर सादे कागज पर हस्‍ताक्षर करा लिया।

    Hero Image
    गोपालगंज में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्‍या।

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव में एक नवविवाहिता की हत्या उसके ही ससुराल के लोगों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नाराज होकर कर दी। हत्या के बाद ससुराल के लोगों ने नवविवाहिता के शव को जला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

    वहीं, घटना के बाद पीड़ित मायके के लोगों ने भोरे थाना की पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घटना के चार दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।

    इसके बाद नवविवाहिता के मायके के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनता दरबार में बैठीं प्रशिक्षु डीएसपी आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी ने भोरे थानाध्यक्ष को फोन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    विवाहिता की हत्‍या कर शव को जलाया

    जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव बैरिया निवासी विश्वास बरनवाल ने अपनी बेटी आंचल कुमारी की शादी 30 मई, 2023 को भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव निवासी रोहित बरनवाल के साथ की थी।

    शादी के बाद ससुराल के लोग नवविवाहिता को हमेशा दहेज में तय बुलेट बाइक की मांग को पूरा कराने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान आंचल कुमारी ने इसकी सूचना अपने मायके के लोगों को दी। इस बीच ससुराल के लोगों ने बीते 16 फरवरी की रात में विवाहिता की हत्या करने के बाद शव को जला दिया।

    पिता के सामने जल रहा था बेटी का शव

    घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता विश्वास बरनवाल व उनके पुत्र अखिलेश कुमार जब आंचल कुमारी के ससुराल गए तो देखा कि उनकी बेटी की हत्या करने के बाद शव को जलाया जा रहा है। इस दौरान ससुराल के लोगों को बंधक बनाकर जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर बनाने का कार्य किया गया।

    वहीं, पुलिस को आवेदन देने के बाद भी हत्या की घटना में चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर पीड़ित एसपी के जनता दरबार में पहुंचे थे। एसपी जनता दरबार में नहीं बैठे थे।

    वहीं, उनकी जगह जनता दरबार में फरियाद सुन कर प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद ने भोरे थाना प्रभारी को फोन कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नवविवाहिता के मायके के लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: अब बिहार में भी चलने लगा बुलडोजर... इस जिले में एक्शन मोड में आया प्रशासन, 24 घंटे की डेडलाइन भी दी

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बरात देख घर लौट रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अचेता अवस्था में छोड़कर फरार हो गए आरोपी