Move to Jagran APP

Bihar: पैसों के लालच में छोटे ने बड़े भाई को कुदाल से काटकर मार डाला, हफ्ते भर पहले पिता की कर चुका है हत्या

गोपालगंज के बंजरिया गांव में रविवार शाम छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल बड़े भाई को परिजनों ने इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By devendra tiwariEdited By: Mohit TripathiPublished: Mon, 04 Sep 2023 06:38 PM (IST)Updated: Mon, 04 Sep 2023 06:38 PM (IST)
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिररफ्तार।

संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज): गोपालगंज में विजयीपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में रविवार शाम करीब सात बजे छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई  पर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

हमले में जख्मी बड़े भाई को परिजनों ने इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

कुदाल से काटकर हत्या

जानकारी के अनुसार, बंजरिया गांव के वीरेंद्र पांडेय का सात दिन पहले निधन हो गया था। पिता की निधन के बाद बेटे अश्वनी पांडेय दरवाजे पर बैठकर पिता के श्राद्ध कर्म के निमित्त खर्चे का ब्यौरा तैयार कर रहे थे।

इसी बीच छोटे भाई आदित्य पांडेय ने धारदार कुदाल से अपने भाई पर हमला कर दिया। आदित्य ने बड़े भाई के सिर पर वार किया है। छोटे भाई आदित्य के हमले में अश्वनी पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पत्नी दर्ज कराई FIR

जख्मी अश्वनी पांडेय को स्वजन इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

जहां इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी दीपा पांडेय ने अपने देवर आदित्य पांडेय पर पति की हत्या करने की प्राथमिकी कराई है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने हत्यारे को खोजबीन करने के पश्चात गांव के पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छिपे आदित्य उर्फ बिट्टु पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।

सात दिन पहले पिता के साथ भी किया था झगड़ा

जानकारी के अनुसार, आदित्य पांडेय ने एक हफ्ते पहले पिता से भी संपत्ति को लेकर झगड़ा किया था। झगड़े के दौरान धक्का देने के कारण ही उसके पिता विरेंद्र पांडेय की मौत हो गई थी। बाद में उनका दाह संस्कार कर दिया गया।

पिता की मौत की घटना सुनकर बड़े बेटे अश्वनी पांडेय परिवार सहित घर पहुंचे। बड़ा बेटा होने के नाते पिता का श्राद्ध कर्म के क्रिया में जुट गए। रविवार को सातवां दिन था। घर और पड़ोस की सारी महिला दरवाजे के पास बैठी हुई थी।

पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश हुआ आरोपी

बड़े बेटे अश्वनी पांडेय घर के बाहर बैठकर चौकी पर बैठकर अपने पिता के श्राद्ध कर्म में लगने वाले खर्च का लिस्ट तैयार कर रहे थे। इसी दौरान छोटे भाई ने उनपर हमला कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.