Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: आधी रात को महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने बनाया बंधक, जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

    By rajesh prasadEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 04:53 PM (IST)

    आधी रात को घर में घुसे प्रेमी को पहले लोगों ने बंधक बनाया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। यह घटना गोपालगंज के फुलवरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की है। उनका कहना है कि इसको लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है।

    Hero Image
    महिला से मिलने गए प्रेमी को लोगों ने पीटा। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, मांझा : गोपलगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की देर रात को एक महिला से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर में घुस गया। इस दौरान प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ युवकों ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वहीं, प्रेमी की पिटाई के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया। बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की एक महिला से शादीशुदा युवक प्रेम करता है।

    रस्सी से बांधकर हुई पिटाई

    रात के अंधेरे में गांव के सभी लोग जब सो जाते थे, तब प्रेमिका से मिलने के लिए वह चोरी छिपे घर में घुस जाता था। शनिवार रात ग्रामीणों ने प्रेमी को महिला के घर में घुसते हुए देख लिया और उसे पकड़ने के बाद रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया। साथ ही उसकी पिटाई कर दी।

    हालांकि, रविवार सुबह होने पर ग्रामीणों ने आरोपित युवक को छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच की दौरान पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रेमी व प्रेमिका दोनों की शादी हो चुकी है। ऐसे में प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंच गया।

    लोगों ने पंचायती कर मामले को सुलझाया

    महिला का पति विदेश रहता है। गांव के लोगों ने ही पंचायती कर मामले को सुलझाया। मांझागढ़ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं आया है।

    आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रसारित वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान ग्रामीणों ने जादोपुर बाजार निवासी युवक के रूप में की गई है।