औघड़दानी मंदिर में नोटों से हुआ भोलेनाथ का अलौकिक श्रृंगार, दर्शन के लिए उमड़ रही है भक्तों की भीड़
मीरगंज के औघड़दानी मंदिर में सावन की सप्तमी पर भगवान भोलेनाथ का भव्य शृंगार किया गया। संध्या आरती में श्रद्धालु शंकर के अनोखे रूप को देखकर अभिभूत हो गए। 111000 रुपये से भगवान का शृंगार हुआ। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार यह परंपरा हर वर्ष अंतिम सोमवारी से दो दिन पहले मनाई जाती है। भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी।

संवाद सूत्र, मीरगंज (गोपालगंज)। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त देश के कई हिस्सों में भोलेनाथ की मंदिरों के पूजा-पाठ के लिए जाते हैं। ऐसा करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं भी पूरी होने लगती हैं। मीरगंज नगर के प्रसिद्ध औघड़दानी मंदिर में सावन मास की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया।
संध्या आरती के समय जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो भगवान शंकर का यह अनोखा शृंगार देखकर वे अभिभूत हो गए। इस विशेष आयोजन में 1,11,000 रुपये से भगवान का शृंगार किया गया।
औघड़दानी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार व्यास बाबा ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष अंतिम सोमवारी से दो दिन पूर्व मनाई जाती है। शृंगार के बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी, जो रात तक जारी रही। आगामी सोमवारी को भोलेनाथ का और भी विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जो और अधिक अद्भुत होगा।
यह भी पढ़ें- श्रावणी मेला के लिए बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर सज-धजकर तैयार, भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें- सावन में नाग-नागिन का डांस देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, चार मिनट तक अठखेलियां करता रहा सांप का जोड़ा; Video Viral

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।