Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज में शादी से लौट रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:44 AM (IST)

    गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के मुंजहा गांव में शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला हुआ। हमले में एक भाई सिकंदर गोंड की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरे भाई धर्मेंद्र गोंड को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।

    Hero Image
    गोपालगंज में दो भाइयों पर चाकू से हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। कटेया थाना क्षेत्र के मुंजहा गांव में शुक्रवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे दो भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बड़े भाई की मौत हो गई और छोटे भाई का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में चल रहा इलाज

    घटना के बाद दोनों भाइयों को इलाज के लिए रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

    शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों भाई

    जानकारी के अनुसार, मुंजहा गांव निवासी सिकंदर गोंड व धर्मेंद्र गोंड दोनों भाई गांव में बिगु पटेल के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं से वापस लौटने के दौरान दोनों भाइयों को रास्ते में आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया। इस दौरान हमलावरों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया।

    चाकू के हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों भाइयों को इलाज के लिए कटेया सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हिए यहां से चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बड़े भाई सिकंदर गोंड की मौत हो गई। छोटे भाई धर्मेंद्र गोंड की गंभीर हालत देखकर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।

    पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

    वहीं, कटेया थाना की पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है। दोनों भाइयों पर हमला क्यों किया गया, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें

    Jamui News: जमुई में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई; 3 लोगों की मौत

    Bihar News: बेगूसराय में 5 साल के मासूम की सिर में कील ठोककर हत्या, घर से बिस्किट लाने निकला था गोलू