Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब सरकार हर महीने करेगी टीबी मरीजों की पैसे से मदद, इस तरीके से सीधे खाते में पहुंचेंगे रुपये

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:23 PM (IST)

    गोपालगंज के टीबी मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें उनके पोषक आहार और आर्थिक प्रोत्साहन के लिए हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए मरीजों को निक्षय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। योजना का लाभ उठाने के लिए मरीजों की पर्ची की भी जरूरत होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। टीबी मरीजों को उनके पोषक आहार व आर्थिक प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक माह पांच सौ रुपये की राशि दी जाएगी।

    यह राशि लाभुक के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित मरीज को निक्षय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

    सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी प्रकार के मरीजों जिनका इलाज सरकारी अस्पताल या प्राइवेट डॉक्टर के यहां चल रहा हो को मिलता है। उन्होंने बताया कि इलाज की अवधि तक 500 रुपये प्रति महीने पौष्टिक आहार के लिए दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

    इस योजना का लाभ उठाने के लिए टीबी मरीज के पास डॉक्टर का पुर्जा, आधार कार्ड या कोई भी सरकारी पहचान पत्र एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति अपने अस्पताल या प्राइवेट डाक्टर के यहां जहां टीबी मरीज का इलाज चल रहा हो वहां जमा करना होता है।

    ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि मरीज के नाम का नोटिफिकेशन जारी हो सके और उसे डीबीटी का लाभ मिल सके। डीबीटी के जरिये प्रोत्साहन राशि सिर्फ बचत (सेविंग) बैंक या पोस्ट ऑफिस ही मान्य है।

    बैंक एफडी, आरडी, पीएफ, चालू खाता मान्य नहीं है। इसके साथ ही वैसा बैंक खाता ही मान्य है जिसमें पिछले तीन महीने के दौरान लेनदेन की गई हो या फिर जिस खाता में विदेश से किसी तरह का पैसा का लेनदेन नहीं किया गया हो।

    इसके विपरीत जिस बैंक खाते में पिछले तीन महीने से कोई लेनदेन नहीं किया गया हो या फिर जो बैंक अकाउंट बंद हो, उसमें डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर नहीं हो सकती है।

    अस्पताल में सर्दी-खांसी के मरीजों की बढ़ रही भीड़

    • ठंड के इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार आम बात है। सर्दी-खांसी का असर होते ही जांच के लिए लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।
    • पहले इन चीजों को अधिकतर लोग हल्के में लिया करते थे, लेकिन अब इस समय लोग सचेत हो गए है। लिहाजा इस तरह के मरीजों से अस्पताल में भीड़ बढ़ गई है।
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार व जीएनएम प्रीतम कुमार द्वारा सर्दी-खांसी के करीब 187 मरीजों का इलाज किया गया।
    • प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि ओपीडी में सर्दी, खांसी, लिकोरिया, ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यहां तक कि पर्ची काउंटर पर भी सुबह भीड़ इकट्ठा हो रही है।
    • उन्होंने बताया कि मौसम के बदलाव से सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इससे सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें-

    सुबह की शुरुआत करें जीरा-हल्दी डिटॉक्स ड्रिंक के साथ, सेहत को मिलेंगे 7 कमाल के फायदे

    धनबाद में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों को करना होगा इन नियमों का पालन, आ गया नया ऑर्डर