Gopalganj: गला दबाकर कर दी जुड़वा बहनों की हत्या, फिर मुंह में ठूंसी गई मिट्टी; अब SIT करेगी जांच
गोपलागंज के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में जुड़वा बहनों का शव मिला है। दोनों बहनें स्कूल से लौटते वक्त लापता हो गईं थी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी का कहना है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में जुड़वा बहनों की हत्या कर उनके मुंह में मिट्टी ठूंस दी गई। इसके बाद उनके शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने के बाद मुंह में मिट्टी ठूंसने की घटना प्रतीत हो रही है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्वजन ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड लगाया गया है।
एसआईटी का किया गया गठन
एसपी ने कहा कि सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शीघ्र ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
जिन जुड़वा बहनों की हत्या हुई है उनका नाम रितिका कुमारी एवं रीति कुमारी है, जिनकी उम्र मात्र पांच वर्ष थी। वे थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मनु सिंह की पुत्री थीं।
सोमवार को स्कूल से घर लौटते वक्त अपराह्न लगभग 3.30 बजे वह लापता हो गईं। समय पर घर नहीं लौटीं तो स्वजन तलाश में जुटे थे। इसी बीच पड़ोस के मठ गौतम गांव में दोनों बच्चियों का शव देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। सरसों के खेत में पड़ी दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। थावे थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों बच्चियों के मुंह में काफी अधिक मिट्टी ठूंसी गई है। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
सरसों के खेत से किशोर का शव बरामद, हत्या की आशंका
वहीं दूसरी ओर गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के समीप सरसों के खेत में एक किशोर का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को बरामद करने के साथ ही एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया।
एफएसएल की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। किशोर के स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मठिया गांव निवासी कमरुद्दीन मंसूरी के 16 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन मंसूरी रविवार की शाम चार बजे से अपने गांव के ही एक किशोर के साथ कहीं गए थे। कुछ देर मठिया मोड़ पर ही दोनों बैठे हुए थे। कुछ समय बाद उसका साथी अपने घर आ गया, जबकि जफरुद्दीन अपने घर नहीं लौटा।
घर नहीं लौटने पर किशोर के स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। काफी देर बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका। सोमवार को कुछ लोग उसे खोजते हुए जब सरसों के खेत के तरफ गए थे। तभी उसका शव देख कर शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी।
किशोर का शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक किशोर के साथी को बुलाकर पूछताछ कर रही है।
मृतक की मां अलीमा खातून ने आशंका जताते हुए बताया कि उनके पुत्र की गला दबाकर हत्या की गई है। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि शव बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है, जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।