Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गंडक नदी पर 15.43 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, बाढ़ में संपर्क टूटने की समस्या होगी दूर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:32 PM (IST)

    मांझा प्रखंड के गौसियां पंचायत में गंडक नदी पर 15.43 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा जिससे सहलादपुर गांव के लोगों का आवागमन सुगम होगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत गौसिया वृति टोला से निमुईया तक एप्रोच सड़क भी बनेगी। इससे बाढ़ में संपर्क टूटने की समस्या दूर होगी और प्रखंड व जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क स्थापित होगा।

    Hero Image
    गौसियां में 15 करोड़ की लागत से पुल व एप्रोच पथ का होगा निर्माण (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, मांझा (गोपालगंज)। मांझा प्रखंड की गौसियां पंचायत के सहलादपुर गांव के समीप गंडक नदी पर लगभग 15 करोड़ 43 लाख की लागत से पुल एवं एप्रोच पथ का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग-2 के स्तर पर स्थल का सर्वेक्षण कर प्राक्कलन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस पुल व एप्रोच पथ के निर्माण से दियारे के लोगों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए जिला संचालन समिति की ओर से अनुशासित सूची के आधार पर मांझा प्रखंड की गौसियां पंचायत के गौसिया वृति टोला एवं निमुईया तक पुल एवं एप्रोच सड़क निर्माण की विभागीय स्वीकृति मिल गई है।

    इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग-2 इसके प्राकल्लन की तैयारी में लग गया है। गौसियां वृति टोला से निमुईया तक करीब तीन किलोमीटर एप्रोच सड़क का निर्माण लगभग 4 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा करीब 11 करोड़ 26 लाख की लागत से सहलादपुर गांव समीप गंडक नदी के बांध ढाला के पास पुल का निर्माण किया जाएगा।

    गौसियां वृति टोला एप्रोच सड़क एवं सहलादपुर बांध के पास पुल का निर्माण हो जाने से इस इलाके के लोगों का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। साथ ही इस इलाके के लोगों का सीधा संबंध प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से हो जायेगा।

    बाढ़ के दिनों में इस इलाके के लोगों का प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता था। यहां के लोगों के लिए नाव ही एक सहारा होता था। इस पुल व एप्रोच सड़क के बनने से दियारा इलाके के लोगों के लिए बरसात के दिनों में भी आवागमन सुगम रहेगा।