Gopalganj: गोपालगंज में बहन से राखी बंधवा लौट रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर ही मौत; परिजनों में कोहराम
गोपालगंज में दर्दनाक हादसा घटना सामने आया है जहां गुरुवार को बहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज: गोपालगंज में दर्दनाक हादसा घटना सामने आया है जहां गुरुवार को बहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई।
वहीं, हादसे के बाद जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोला पकड़ियार गांव के पास की है। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित पकड़ियार गांव निवासी रंगलाल प्रसाद के 41 वर्षीय बेटे वशिष्ठ प्रसाद के रूप में हुई।
पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, एक युवक अपनी बहन से राखी बंधवाकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि एक पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन ने बताया कि उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।