गया में दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, सरिया लदी ट्रेलर में लगी भीषण आग; कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
गया में दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयावह हो गई। इससे गाड़ी का इंजन आग की चपेट में आ गया। हालांकि ग्रामीणों ने काफी हद तक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

संवाद सूत्र, बाराचट्टी: गया में दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयावह हो गई। इससे ट्रेलर का इंजन आग की चपेट में आ गया।
हालांकि, ग्रामीणों ने काफी हद तक आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, तब तक ट्रेलर का बॉडी और इंजन जलकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर भलुआचट्टी सबलपुर पेट्रोल पंप के पास की है।
ट्रक के ब्रेक से आ रही थी गंध
मामले में ट्रेलर चालक भोला सिंह ने कहा कि चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी ढलने के बाद हमारी ट्रेक के ब्रेक से गंध आ रही थी। इसके कारण मैं अपना वाहन 20 से 30 की स्पीड में चला रहा था।
इसी बीच पीछे से आ रहे कंटेनर ने मेरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रेलर असंतुलित होकर जीटी रोड से बायां लेन में नीचे उतर गया। मैं जब तक वहां से निकलता तब तक कंटेनर वहां से भाग निकला। ट्रेलर चालक झारखंड के हारून थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
चिंगारी उठने से लगी ट्रेलर में लगी आग
चालक भीम सिंह ने बताया कि टक्कर के बाद जब मेरी गाड़ी सड़क से नीचे उतरने लगी तो मैंने पूरी ताकत के साथ अचानक ब्रेक ले लिया। वहीं, ट्रेलर पर सरिया लोड होने के कारण निकले चिंगारी से गाड़ी में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते मेरी गाड़ी का इंजन और बॉडी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।
वहीं, आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बाराचट्टी थाना को दिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना की पुष्टि पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।