Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: हथुआ की पुरानी डालडा फैक्ट्री परिसर में लगी भीषण आग, सड़क हो गई जाम

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 07:37 PM (IST)

    Gopalganj News हथुआ में 40 साल से बंद पड़ी नटवर डालडा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के खाली परिसर में उगे घास झाड़ियां और पेड़ों ने आग को और तेज कर दिया। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान यातायात बाधित रहा। आग लगने का कारण शरारती तत्वों की हरकत बताई जा रही है ¹।

    Hero Image
    गोपालगंज के हथुआ में डाल्डा फैक्ट्री में लगी भीषण आग (जागरण सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, हथुआ (गोपालगंज)। Gopalganj News: चार दशक से बंद पड़ी हथुआ स्थित नटवर डालडा फैक्ट्री परिसर में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री के खाली पड़े परिसर में बड़े-बड़े घास, झाड़ियां व पेड़ उग आए हैं। इससे आग की लपटे और तेज हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। जानकारी के अनुसार, बंद पड़े डालडा फैक्ट्री परिसर के पश्चिमी छोर पर कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगा दी। आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।

    सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग की लपटों और धुएं के कारण मीरगंज-हथुआ मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। करीब दो घंटे तक मीरगंज-हथुआ मुख्य पथ पर यातायात बाधित रहा।

    कागज के कतरन और धनिया गोदाम में लगी आग

    वहीं एक अन्य घटना में पटना के सिमली में नवाबगंज मोहल्ला स्थित धनिया के एक गोदाम में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से अफरा-तफरा मच गयी। वहीं, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की एक संकीर्ण गली में संचालित कागज के कतरन गोदाम में शाम के समय आग लग गयी। इन दोनों जगहों पर दर्जनभर दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

    आग बुझाने में स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय भूमिका निभायी। पटना सिटी फायर स्टेशन के आफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि नुकसान अधिक का नहीं हुआ है। पीड़ितों से आवेदन प्राप्त होने के बाद ही हुए नुकसान के बारे में स्पष्ट कहा जा सकेगा। फायर आफिसर ने बताया कि नवाबगंज मोहल्ला स्थित पंकज सिंह के धनिया गोदाम के पीछे रखी लकड़ी, बांस में लगी आग गोदाम तक पहुंच गई।

    यहां रखी धनिया की बोरियों को नागरिक सुरक्षित निकालते देखे गए। नागरिकों ने निजी बोरिंग के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच तीन दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझायी। फायर आफिसर ने बताया कि किसी श्रमिक द्वारा बीड़ी पीकर जला हुआ फेंके जाने से लकड़ी में आग लगी थी।

    उन्होंने बताया कि बहादुरपुर गांव स्थित दीनबंधु के कागज कटिंग से निकले वाले कतरन के गोदाम में आग लग गयी थी। यहां छोटी-बड़ी नौ दमकल की मदद से आग बुझायी गयी। गोदाम बेहद संकीर्ण गली में स्थित होने के कारण आग बुझाने में समस्या का सामना करना पड़ा। समय भी अधिक लगा।

    ये भी पढ़ें

    नालंदा में रुई की दुकान में लगी भीषण आग, बैंक समेत कई अन्य दुकानें भी चपेट में आईं

    Bihar News: फतुहा में घर में लगी आग, युवक को बचाने में 8 लोग झुलसे; घर से आ रही थी केरोसिन की गंध