Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज का क्रिमिनल मुंबई से गिरफ्तार, 10 साल से चल रहा था फरार, पुलिस ने लिया एक्शन

    Updated: Sun, 05 May 2024 04:34 PM (IST)

    Gopalganj News हत्या के मामले में लगातार दस सालों से पुलिस को चमका दे रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को भोरे थाना की पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर दिया। इसकी जानकारी हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

    Hero Image
    गोपालगंज का क्रिमिनल मुंबई से गिरफ्तार (जागरण)

    संवाद सूत्र, जागरण, मीरगंज (गोपालगंज)। Gopalganj News: हत्या के मामले में लगातार दस सालों से पुलिस को चमका दे रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को भोरे थाना की पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर दिया। इसकी जानकारी हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ ने बताया कि वर्ष 2014 में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव निवासी हरिनंदन यादव को कुछ लोग उनके घर से बुलाकर भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार स्थित एक लकड़ी की दुकान पर ले गए थे। वहां चाकू मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक युवक के पिता कमल चौधरी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी।

    इस मामले में पांच लोगों को पूर्व में ही कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जबकि भोरे थाना क्षेत्र के रावारक्सा गांव निवासी विनय यादव दस साल से फरार चल रहा था। उसपर 25 हजार इनाम की घोषणा करने के साथ ही उसे पुलिस ने टाप 44 अपराधियों की सूची में शामिल किया था।

    उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह मुंबई में किराये के मकान पर रह रहा है। इसके बाद भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार व डीआइयू के दारोगा दर्पण सुमन ने मुंबई से विनय यादव को गिरफ्तार करने के बाद गोपालगंज लेकर पहुंचे। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें

    Anant Singh Photos: बुलडोजर से फूलों की बारिश, सैकड़ों गाड़ियों का काफिला... तस्वीरों में देखें अनंत सिंह का स्वागत

    Tejashwi Yadav: दर्द से कराह रहे तेजस्वी ने दिया भावुक संदेश, हेल्थ पर दी ताजा जानकारी; क्या आज करेंगे रैली?