Gopalganj News: गोपालगंज में दिनदहाड़े शिक्षक का मर्डर, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; इलाके में मचा हड़कंप
उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने स्कूल जा रहे शिक्षक को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में शिक्षक को पांच गोलियां लगी जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में शिक्षक को 5 गोलियां लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
बाइक से स्कूल जा रहे थे शिक्षक
मृतक की पहचान श्यामपुर गांव निवासी पुण्यदेव चौधरी के 50 वर्षीय बेटे अरविंद कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना के संदर्भ में बताया जता है कि मृतक झिरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे।
हमेशा की तरह ही वह अपनी बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया।
बदमाशों ने की 6 राउंड फायरिंग
बाइक पर सवार बदमाशों उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की, जिससे पांच गोली उनके शरीर में लगने के कारण शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उन पर हमला किया।
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
झिरवा पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं पत्नी
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी पूर्व में झिरवा पंचायत की मुखिया थी। वर्तमान में बड़ा बेटा विश्वजीत यादव ऊंचकागांव प्रखंड प्रमुख है।
सदर अस्पताल में जुटी भीड़
वहीं इस घटना के बाद जिले के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, जनप्रतिनिधियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध का स्वर भी गूंजने लगा है।
इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन .गुप्ता ने बताया कि अभी घटनास्थल पर पहुंचे कर जांच की जा रही है। शिक्षक की हत्या क्यों कि गई इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक के घरवालों से पूछताछ कर इस मामले में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
आपसी रंजिश का संदेह
शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस द्वारा आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं को लेकर भी जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। घरवालों का बयान सामने आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।