Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में 45 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? सामने आई वजह; एसपी राज ने लिया एक्शन

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 07:26 PM (IST)

    Ara News आरा के एसपी राज के आदेश पर चलाए गए छापामारी अभियान में 45 आरोपी पकड़े गए। अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद हड़कंप मच गया। एसपी ने गिरफ्तारी के पीछे की वजह भी बताई है। बता दें कि पिछले दिनों भी आरा में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    आरा में 45 लोगों की हुई गिरफ्तारी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: एसपी राज के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 45 पकड़े गए। इसमें हत्या में एक, रंगदारी में चार, हत्या के प्रयास में एक, शराब पीने में 14 एवं शराब बिक्री करने में सात पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अभियान के दौरान 12 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा गया। करीब 60 लीटर देसी व 155 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान 65 जमानतीय एवं 62 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया। करीब 19 कुर्की का निष्पादन किया गया। करीब 3080 लीटर शराब का पास विनष्ट किया गया।

    काेईलवर पुलिस ने वर्ष 2023 में घटित हत्या में एक आरोपित राहुल कुमार को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपित राजापुर पचरूखिया गांव का निवासी है। एक साल से अधिक समय से पुलिस तलाश कर रही थी।

    चांदी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी में एक आरोपित को पकड़ा है। नवादा थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी उसके घर से की गई।

    गिरफ्तार वारंटी नवादा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर निवासी राहुल राम है। न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इसके अलावा चौरी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    नया भोजपुर में शराब की खेप जब्त

    नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदी एक मिनी ट्रक को जब्त किया है। इसमें तहखाना बना लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब की खेप छिपाई गई थी। ट्रक में ऊपर प्लास्टिक का पाइप लादकर पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक व खलासी को गिरफ्तार कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

    उक्त ट्रक में पुलिस ने मैकडोवेल ब्रांड की 2,232 लीटर शराब बरामद की है, जिसमें 750 एमएल व 375 एमएल की 100-100 पेटियों के अलावे 180 एमएल की 50 पेटी शराब मिली है। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कंटेनर एनएच 922 के रास्ते आ रही है। इस सूचना पर उन्होंने तत्काल नया भोजपुर ओपी पुलिस को वाहन जांच करने का निर्देश दिया।

    नवाडेरा के पास चल रही थी वाहन चेकिंग

    पुलिस ने नवाडेरा के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक मिनी ट्रक नंबर (यूपी 16 केटी 7527) आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब चालक को रोक पूछताछ की, तो उसने बताया कि ट्रक पर प्लास्टिक पाइप लदी है, लेकिन पुलिस को सूचना थी कि उक्त ट्रक में शराब की खेप आ रही है।

    इसके बाद पुलिस ने जब स्कैनर से जांच की, तो अंदर शराब की पेटियां दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में ले थाना लाई तथा

    पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि इसमें शराब लदी है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों की पहचान मध्य प्रदेश के शिवहर निवासी अनिल सिसोदिया और जितेन्द्र सिसोदिया के रूप में हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: कोईलवर में इस लिट्टी की दुकान के मुरीद हैं लालू यादव, खुश होकर दे दी थी तूफान एक्सप्रेस की सौगात

    Ara News: आरा में कहां से गुजरेगा पटना-सासाराम हाईवे, सबकुछ हो गया क्लियर; मुआवजा देने की प्रक्रिया भी होगी शुरू