Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj: गुलाल लगाने पर हुआ विवाद में जमकर बरसे लाठी-डंडे, 14 लोग घायल; पुलिस ने 10 को हिरासत में लिया

    By Deepti MishraEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 05:29 PM (IST)

    गोपालगंज के बुचिया गांव में बुधवार शाम गुलाल लगाने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे बरसे। इसमें 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले ने पुलिस से 10 लोगों को हिरासत में लिया।

    Hero Image
    मारपीट में घायल हुए लोग अस्पताल में इलाज के दौरान।

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज: जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव में बुधवार शाम को गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब लाठी-डंडे बरसाए, जिसमें 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभा घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, बुचिया गांव में गुलाल लगाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमलाकर दूसरे पक्ष के संतोष यादव, नंदजी यादव, रजनीश यादव, त्रिभुवन यादव, देवेंद्र यादव, चंदन यादव, रजनीश यादव, हिमांशु यादव और दिनेश यादव को जख्मी कर दिया।

    इसके साथ ही मारपीट की घटना में दूसरे तरफ से बलवंत सिंह, अविनाश राय, मंजीत राय, राजन राय, अंकित राय व ब्यूटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट की घटना के बाद भी पुलिस करीब 10 लोगों को हिरासत में ले ली है।

    एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जांच में पता चला है कि होली खेलने को लेकर यह विवाद नही हुआ था। थाने के पास पेट्रोल पंप पर बाइक की चाबी छीनने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे चौकीदार ने वहीं मौके पर ही सुलझा दिया था। लेकिन, बाद में गांव में फिर इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।

    उन्होंने आगे बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर क्यूआरटी और बीएमपी की एक कंपनी के साथ तीन थानों की पुलिस गश्त कर रही है। फिलहाल, इलाके में शांति है।