Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gopalganj: अचानक नगर थाना पहुंचे सीजेएम, स्टेशन डायरी अपडेट न करने पर थानाध्यक्ष को जमकर फटकारा

    By manish kumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 07:52 PM (IST)

    गोपालगंज के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम मानवेंद्र मिश्रा ने शनिवार को गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।मानवेंद्र मिश्रा को इससे पूर्व दो बार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का प्रभार मिल चुका है। अब उन्हें पदोन्नति देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही सीजेएम मानवेंद्र मिश्रा एक्शन मोड में आ गए।

    Hero Image
    नगर थाने में निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ प्रांजल को निर्देश देते सीजेएम मानवेंद्र मिश्रा

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज: गोपालगंज के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम मानवेंद्र मिश्रा ने शनिवार को गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।

    मानवेंद्र मिश्रा को इससे पूर्व दो बार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का प्रभार मिल चुका है। अब उन्हें पदोन्नति देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही सीजेएम मानवेंद्र मिश्रा एक्शन मोड में आ गए। दिन भर कोर्ट में कार्य करने के बाद वे शाम में अचानक नगर थाने पहुंच गए। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजेएम ने सदर एसडीपीओ को दिए आवश्यक निर्देश 

    सीजेएम ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरी अपडेट नहीं मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक प्रशांत कुमार राय को जमकर फटकार लगाई। सीजेएम मानवेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण के उपरांत सदर एसडीपीओ प्रांजल को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, गोपालगंज साइबर थाने का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

    जानकारी के अनुसार, पहली बार किसी न्यायिक पदाधिकारी ने थाने का निरीक्षण किया। सीजेएम मानवेंद्र मिश्रा पदभार ग्रहण करने के बाद शाम काे नगर थाने औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने पाया कि संत्री तैनात नहीं है। थावे में हाजत में बदबू व अंधेरा है। वहीं, महिला आरोपितों के लिए अलग शौचालय नहीं है।

    सीजेएम जिधर गए उधर गंदगी मिली। जगह -जगह गुटखा का दाग पाया गया। वहीं, स्टेशन डायरी अपडेट नहीं मिलने पर सीजेएम ने नाराजगी जताई। अचानक सीजेएम के पहुंचे से थाने में मौजूद फरियादी आश्चर्यचकित हो गए।

    सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि सीजेएम से जो निर्देश मिले हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाएगा। जो कमियां मिली हैं, उन्‍हें दूर किया जाएगा।