गोपालगंज के डीएम एकाएक पहुंचे तटबंध का निरीक्षण करने, कार्य में तेजी लाने का निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में पहुंचकर तटबंध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंध की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में पहुंचकर तटबंध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंध की मरम्मत के कार्य में लगे संवेदक के साथ ही बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कई बिदुओं पर दिशानिर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के पूर्व हर हाल में पूर्ण करें।
जानकारी के अनुसार, गत वर्ष गंडक नदी के जलस्तर में उछाल के कारण बैकुंठपुर प्रखंड में कई स्थानों पर तटबंध टूट गया था। इस बाढ़ में जिले में व्यापक तबाही मची थी। बाढ़ का पानी हटने के बाद से पकहां में तटबंध की मरम्मत व ऊंचीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी कई वरीय अधिकारियों के साथ तटबंध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने तटबंध की मरम्मत कार्य को और तेजी से कराने का निर्देश देते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं को समय सीमा के पूर्व पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
1. राशन कार्ड के नाम वसूली मामले में युवक गिरफ्तार
हथुआ : राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से वसूली करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित मीरगंज थाना क्षेत्र के सिगहा गांव निवासी हरेराम प्रसाद बताया जाता है। आरोपित युवक प्रखंड कार्यालय परिसर में राशन कार्ड बनवाने आने वाले ग्रामीणों को झांसा देकर उनसे रुपये की वसूली कर रहा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।