Move to Jagran APP

Bihar Summer Special Train: 26 अप्रैल से चलेगी छपरा-अमृतसर समर स्पेशल, यहां पढ़ें रूट और टाइम टेबल

Bihar Summer Special Train बिहार के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। छपरा-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से थावे जंक्शन से चलाई जाएगी । इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के हर शुक्रवार को छपरा से अमृतसर के लिए जबकि अमृतसर से छपरा के लिए शनिवार को होगा। रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

By manish kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 14 Apr 2024 05:22 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:22 PM (IST)
इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से एवं शनिवार को अमृतसर से होगा

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। थावे जंक्शन से होकर छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से अमृतसर के लिए, जबकि अमृतसर से छपरा के लिए शनिवार को किया जाएगा। रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 29 जून तक अप और डाउन में ट्रेन 10-10 फेरे लगाएगी।

loksabha election banner

05049 छपरा-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24 व 31 मई एवं 7, 14, 21 व 28 जून को छपरा जंक्शन से खुलेगी। छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सिवान से 10.50 बजे खुलकर थावे जंक्शन 11.26 बजे पहुंचेगी।

11.28 बजे थावे से खुलकर तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, दूसरे दिन मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर सिटी, व्यास होते हुए अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल, 4, 11, 18 व 25 मई एवं 1, 8, 15, 22 व 29 जून को अमृतसर जंक्शन से खुलेगी।

अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, दूसरे दिन सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए थावे जंक्शन 12.00 बजे पहुंचेगी। 12.05 बजे थावे जंक्शन से खुलकर सिवान होते हुए छपरा जंक्शन 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में जीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

आज भी रद्द रहेगी छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस

रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है।

इस कारण छपरा कचहरी से रविवार को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर वाया थावे जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही। यह ट्रेन सोमवार को भी रद्द रहेगी।

वापसी में भी गोमतीनगर से रविवार को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी वाया थावे जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रही। अब यह ट्रेन सोमवार को भी निरस्त ही रहेगी।

आज से देवी हाल्ट रुकेंगीं पैसेंजर ट्रेनें

थावे जंक्शन के नजदीक स्थित देवी हाल्ट पर चैत्र नवरात्र के अवसर पर अप और डाउन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव सोमवार से बुधवार तक होगा। चैत्र नवरात्र के अवसर पर थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'चारा खाने वाले नवरात्र में हेलीकॉप्टर में मछली...', तेजस्वी पर अब राजनाथ सिंह ने कसे तंज

KK Pathak: केके पाठक की शिकायत करने नीतीश कुमार के पास पहुंचा शिक्षक संघ, अपर मुख्य सचिव पर लगाए गंभीर आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.