Gopalganj News: इलेक्ट्रिक स्कूटी पर लदे थे पटाखे, अचानक हो गया ब्लास्ट; हादसे में चाचा-भतीजी की मौत
गोपालगंज के उचकागांव में एनएच 531 पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके के बाद निकली चिंगारी से दो झोपड़ी जलकर राख हो गईं जिसमें बादशाह महतो का काफी सामान जल गया। इस घटना में मिथुन सोनार और उनकी भतीजी आरुही कुमारी की भी मौत हो गई। आग लगने से दो झोपड़ी जलकर राख हो गईं।

संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। गुरुवार सुबह उचकागांव थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर वृंदावन सदासी राय के टोला के समीप इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में अचानक आग लग गई।
इस दौरान चाचा और भतीजी इलेक्ट्रिक स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर लदे पटाखे में आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया। पटाखा ब्लास्ट से चाचा-भतीजी झुलस गए।
जलकर राख हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी।
झुलसे मिथुन सोनार और उनकी भतीजी आरुही कुमारी की मौत हो गई। वहीं, ब्लास्ट से एनएच पर अफरातफरी मच गई। स्कूटी में हुए ब्लास्ट से निकली चिंगारी से दो झोपड़ियां भी जलकर राख हो गईं। झोपड़ियों में रखी बादशाह महतो की संपत्ति जलकर राख हो गई।
झोपड़ी जलकर हुई खाक
बादशाह महतो ने उचकागांव थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मीरगंज की तरफ से आ रही स्कूटी एनएच 531 पर वृन्दावन सदासी राय के टोला के समीप ब्लास्ट हो गया। बारूद में लगी आग की लपटों के कारण झोपड़ी जलकर राख हो गई।
धू-धू कर जलती झोपड़ी।
उन्होंने बताया कि झोपड़ी में रखा दस क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल सरसों, चार क्विंटल चावल, पलंग, चौकी, कपड़ा, बर्तन, पासपोर्ट, गहना, मोबाइल, नकद और साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसका मूल्य लगभग सात लाख है।
वहीं, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। राहगीरों ने बताया कि ब्लास्ट से राहगीर दंग होकर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिए। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। पटाखे की आवाज से कोई भी वाहन या राहगीर आगे नहीं बढ़ रहे थे। लोगों में भय का माहौल बना हुआ था।
आग बुझाने में जुटी रही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां
इसी बीच पटाखे से निकली चिंगारी से सड़क के किनारे बनी दो आवासीय झोपड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों झोपड़ियों का सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर अग्निशमन की दो गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी रही।
घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना देने पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद थावे थाना के थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में थाने के एएसआई नीरज पाण्डेय और शिवकुमार अपने दो वाहनों से पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थिति की नियंत्रण करने में जुटे रहे।
उचकागांव थाने की पुलिस को काफी देर से पहुंचने पर लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। आग से संपत्ति जलने के बाद अग्नि पीड़ित परिवार गोपालगंज मीरगंज एनएच 531 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।
सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। इससे एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सूचना मिलने पर पहुंची सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने जांच पड़ताल की।
सीओ ने काफी समझाने के बाद मुआवजे दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक यातायात बाधित रहा। वहीं, हादसे के बाद एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुटी रही।
पटाखा के अवैध निर्माण पर आखिर कब लगेगी रोक?
मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज बाजार सहित अन्य जगहों पर पटाखा का निर्माण और भंडारन करने का कार्य किया जाता है। इसके पूर्व पुलिस की तरफ से कई बार छापेमारी कर अवैध पटाखा का निर्माण और भंडारन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
पुलिस की सुस्ती के कारण फिर से अवैध रूप से पटाखा का निर्माण करने के साथ ही उसकी सप्लाई मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस कारण यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें-
Jehanabad News: हुलासगंज में आग का तांडव, 40 एकड़ फसल स्वाहा; रोने लगे किसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।