Bihar Bijli Connection: ऐसी गलती कतई ना करें! बिजली विभाग तुरंत काट देगा कनेक्शन, मोटा जुर्माना भी देना होगा
विभाग के कनीय अभियंता सुधांशु भूषण ने बताया कि विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देश के आलोक में बिजली विभाग की टीम ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के आहिरौली दुबौली और शीतल नरहवां गांव में कार्रवाई करते हुए 40 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। इस दौरान बकायेदारों से 87438 रुपये की राजस्व की वसूली भी की गई।

जागरण टीम, गोपालगंज/जहानाबाद। बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र की अहिरौली दुबौली तथा शीतल नरहवा गांव में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की टीम ने 40 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इस अभियान के दौरान बिजली विभाग ने 87,438 रुपये का राजस्व भी वसूल किया।
विभाग के कनीय अभियंता सुधांशु भूषण ने बताया कि विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देश के आलोक में बिजली विभाग की टीम ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के आहिरौली दुबौली और शीतल नरहवां गांव में कार्रवाई करते हुए 40 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। इस दौरान बकायेदारों से 87438 रुपये की राजस्व की वसूली भी की गई।
कनीय अभियंता ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ नोटिस भेज कर लगातार बिजली का बिल जमा करने के लिए सूचना दी जा रही है। जिन लोगों द्वारा बिजली का बिल नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया जा रहा उनके खिलाफ विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है।
जहानाबाद में छापेमारी में 11 लोग बिजली चोरी करते धराए
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त है। बिना वैध कनेक्शन, मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता कृष्ण कन्हैया के नेतृत्व में मखदुमपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पीतम्बरपुर गांव में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए 11 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों पर जुर्माना लगाते हुए ओकरी ओपी में प्राथमिकी कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।