Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Cancelled Train List: पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस को लेकर नया अपडेट, सप्ताह में चार दिन कैंसिल रहेगी ट्रेन

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 01:55 PM (IST)

    बिहार यूपी समेत पूरे उत्तर भारत कोहरे की चपेट में आ गया है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी क्रम में पटना-गोरखपुर एक्सप्रेस पर भी ब्रेक लग गया है। अब यह ट्रेन फरवरी तक सप्ताह में 4 दिनों तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन रविवार सोमवार बुधवार शुक्रवार को रद्द रहेगी। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    बिहार में कैंसिल ट्रेन की लिस्ट (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Bihar News: रेलवे ने अत्यधिक कुहासे को देखते हुए पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह के चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को रद्द रखने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था दिसंबर से फरवरी तक रहेगी।

    इन दिनों रद्द रहेगी पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस

    पाटलिपुत्र से प्रतिदिन चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 02 दिसंबर, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा 01 जनवरी, 03 जनवरी, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 29, 31 जनवरी को रद्द रहेगी। 02 फरवरी, 03 फरवरी, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कोहरे में कैंसिल हुई ट्रेन

    इसी प्रकार गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 02 दिसंबर, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा 01 जनवरी, 03 जनवरी, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 जनवरी को रद्द रहेगी। 02 फरवरी, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जाएगी।

    वाराणसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा, रेलवे की पहली प्राथमिकता है। इसे सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में इस क्षेत्र में कोहरा पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने के कई कारण हैं 

    • दृश्यता कम होना: कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो जाती है, जिससे ट्रेन चालकों को आगे की सड़क या रेलवे ट्रैक दिखाई नहीं देता है। इससे ट्रेन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
    • ट्रेन की गति कम होना: कोहरे के कारण ट्रेन की गति कम करनी पड़ती है, ताकि चालकों को आगे की सड़क या रेलवे ट्रैक दिखाई दे सके। इससे ट्रेन की यात्रा का समय बढ़ जाता है।
    • सिग्नल और सुरक्षा उपकरणों की विफलता: कोहरे के कारण सिग्नल और सुरक्षा उपकरणों की विफलता हो सकती है, जिससे ट्रेन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
    • यात्रियों की सुरक्षा: कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: व्यवस्था में फिसड्डी फिर भी आरा जंक्शन ने रेलवे को कर दिया खुश, कई स्टेशनों को छोड़ा पीछे

    Pariksha Special Train: पटना और रांची के बीच चलेगी दो जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग और रूट

    comedy show banner
    comedy show banner