Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav: उम्मीदवार और दलों को लेकर लोगों में चर्चा, बहस और तर्क-वितर्क तेज

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 05:58 PM (IST)

    गोपालगंज में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है, लेकिन प्रमुख दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इससे जनता में उत्सुकता बढ़ गई है और चाय-पान की दुकानों पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग शिक्षा, रोजगार, और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं और इस बार मुद्दों के आधार पर निर्णय लेने की तैयारी में हैं।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई फाइल फोटो। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)।आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। अभी तक केवल दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक राजनीतिक दल ने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

    अन्य प्रमुख दल और गठबंधन अपने पत्ते खोलने से बच रहे हैं। इस स्थिति के बीच संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।

    लगभग तीन सप्ताह शेष रहने के बावजूद प्रत्याशियों की घोषणा न होने से आम जनता में उत्सुकता और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। चाय-पान की दुकानों, चौक-चौराहों और बाजारों में राजनीतिक बहस जोरों पर हैं, जिनमें स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को कुचायकोट बाजार स्थित एक दुकान पर जुटे लोगों की चर्चा में जनता की जागरूकता साफ नजर आई। सुगंध कुमार का कहना था, अब जनता जागरूक हो गई है। केवल चुनावी वादों से नहीं, बल्कि जमीनी कार्यों से ही जनता का समर्थन मिलेगा।

    रजनीश राय ने सासामुसा चीनी मिल का मुद्दा उठाते हुए कहा, पिछले सात वर्षों से मिल बंद है, जिससे हजारों किसान प्रभावित हैं। यह चुनावी मुद्दा बनना ही चाहिए। डॉ. प्रिंस कुमार ने शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दे बताया, वहीं ओमप्रकाश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर चिंता जताई।

    आर्यन सिंह और दीपक कुमार ने उच्च शिक्षा संस्थानों की कमी और पलायन की समस्या को अहम बताते हुए समाधान की मांग की। जनता की यह सक्रियता इस बात का संकेत है कि इस बार मतदाता भावनाओं से नहीं, मुद्दों के आधार पर निर्णय लेने की तैयारी में हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Chunav: बिहार की इस सीट पर चार बार निर्दलीय प्रत्याशी मार चुके हैं बाजी, एक ने लगाई थी हैट्रिक