गोपालगंज के देवापुर पुर्दिल में बुजुर्ग की पीट- पीटकर हत्या, पुत्र जख्मी, तीन लोग गिरफ्तार
पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में बुजुर्ग के पुत्र पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

संवाद सूत्र, मांझा (गोपालगंज)। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर पूर्दिल टोला गांव में मवेशी ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद मंगलवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के क्रम में पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में बुजुर्ग के पुत्र पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को देवापुर पूर्दिल टोला गांव के रामलोचन साह की गाय ने खुंटा तोड़कर पड़ोसी संजय साह पर हमला कर दिया। इस घटना में संजय साह जख्मी हो गए थे। जिसको लेकर संजय साह अपने पड़ोसी रामलोचन साह के घर पूछताछ करने पहुंच गए। पूछताछ के दौरान पशुपालक रामलोचन साह ने उनका इलाज कराने का भरोसा दिया। इसके बाद मंगलवार दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के तरफ से लाठी-डंडा चलने लगा। जिसमें रामलोचन साह व उनके पुत्र संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पिता 65 वर्षीय रामलोचन साह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुत्र संतोष साह का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझागढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस को अभी आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।