Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में ग्यारह हजार बोल्ट की तार के चपेट में आने से किसान कि मौत, अरवल में भी करंट से मौत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    ग्यारह हजार बोल्ट की तार के चपेट में आने से किसान की मौत मौके पर हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में चित्कार मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझागढ़ पुलिस ने किसान का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    Hero Image
    नीचे से गुजर रही हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान कि मौत

    संवाद सूत्र, मांझा,(गोपालगंज)। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गौसिया गांव के किसान अपने खेत में जा रहे थे, इसी बीच खेत के बीच काफी नीचे से गुजर रही ग्यारह हजार बोल्ट की तार के चपेट में आने से किसान की मौत मौके पर हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में चित्कार मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझागढ़ पुलिस ने किसान का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गौसिया गांव के किसान इंद्रदेव यादव 60 वर्षीय शुक्रवार की सुबह कृषि यंत्र लेकर अपने खेत में जा रहे थे। इसी बीच ग्यारह हजार बोल्ट की बिजली की तार जो काफी नीचे से गुजर रही है। उक्त तार के चपेट में आने से किसान की मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद स्वजनो में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तथा मामले की जांच में जुट गई।

    घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि किसान की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। अगर बिजली विभाग तार को झुलते हुए नहीं छोड़ा होता तो शायद किसान की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा की दिलाने की मांग किया है। किसान के ऊपर घर का जिम्मेदारी था।

    वहीं अरवल के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। मृतक बतसपुर गांव निवासी मदन यादव का पुत्र शिशुपाल कुमार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशुपाल कुमार शुक्रवार के सुबह धान के रोपनी देखने के लिये बधार जा रहे थे। उसी दौरान बधार के मेढ़ पर गिरे एलटी तार के चपेट में आकर मूर्च्छित होकर गिर गये।

    बधार में मौजूद ग्रामीणों व स्वजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया जहाँ चिकित्सको ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार शिशुपाल की इसी वर्ष शादी हुई थी। मौत की खबर से स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। वही युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सांसद प्रतिनिधि अमिताभ यादव ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुये मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।