बिहार के इस जिले में बुलडोजर एक्शन की तैयारी में प्रशासन, 200 से अधिक लोगों के घर पहुंची नोटिस
थावे प्रखंड में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ अंचल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने थावे बाजार और जंगल क्षेत ...और पढ़ें
-1767534429668.jpg)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। थावे प्रखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण के मामलों को लेकर अंचल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि थावे बाजार एवं थावे जंगल क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिह्नित कर प्रथम नोटिस जारी किया गया है।
सीओ के अनुसार थावे बाजार में स्थित सरकारी भूमि खाता संख्या 128 एवं खेसरा संख्या 322 की कुल एकड़ 26 डिसमिल जमीन पर 114 लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है।
इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सभी संबंधित लोगों को प्रथम नोटिस भेजा गया है। वहीं, दूसरी ओर थावे जंगल क्षेत्र में खाता संख्या तीन, खेसरा संख्या 31 की कुल 31.20 डिसमिल भूमि यूको पार्क के लिए वन विभाग को आवंटित की गई है।
इसके अलावा जंगल के आसपास स्थित 4.01 एकड़ भूमि पर 122 लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इस भूमि को खाली कराने के लिए भी सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी अतिक्रमित भूमि की विधिवत नापी करा ली गई है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत जल्द ही कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।