Bihar Teacher News: गोपालगंज में ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी नहीं बनाने वाले 110 शिक्षकों पर गिरी गाज
कुचायकोट प्रखंड में ई-शिक्षा कोष ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 110 शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। शिक्षकों को रजिस्टर में हाजिरी बनाने के साथ ही ई-शिक्षा कोष ऐप पर भी ऑनलाइन हाजिरी लगाने का निर्देश है।

संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। कुचायकोट प्रखंड में ई-शिक्षा कोष ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करना प्रखंड के शिक्षकों को भारी पड़ गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को ई-शिक्षा कोष ऐप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 110 शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लिया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने 110 शिक्षकों के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है।
24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अनुसंशित किया जाएगा।
ऑनलाइन हाजिरी के हैं निर्देश
विदित हो कि विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने तथा शिक्षकों की समय से उपस्थिति को लेकर रजिस्टर में हाजिरी बनाने के साथ ही ई-शिक्षा कोष ऐप पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने का निर्देश है।
शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी कुछ शिक्षक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। सोमवार को ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन उपस्थिति की जांच में 110 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी।
कुछ शिक्षकों ने समय के बाद अपनी हाजिरी बनाई थी। जांच-पड़ताल के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ऐसे 110 शिक्षकों के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि समय से स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध आगे विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, सोशल मीडिया पर संभल कर करें पोस्ट
Bihar Teacher News: इन शिक्षकों को स्कूलों में नहीं मिलेगी पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने दिए साफ निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।