Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील बना रहा युवक चलती ट्रेन से गिरा, सामने से आ रही कोलकता-जम्मू तवी से दोनों पैर कटे; दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:37 PM (IST)

    गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। बाद में दूसरी ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गए। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लड्डू रजक के रूप में हुई है जो धनबाद का निवासी था। घटना के समय वह ट्रेन में रील बना रहा था।

    Hero Image
    रील बना रहा युवक चलती ट्रेन से गिरा, सामने से आ रही कोलकता-जम्मू तवी से दोनों पैर कटे; दर्दनाक मौत

    संवाद सूत्र, फतेहपुर। गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा स्टेशन पर रविवार की शाम गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। घटना के आधे घंटे बाद डाउन लूप में आ रही कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से उसके दोनों पैर कट गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस राहत कार्य में जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने भी घायल युवक को बाइक पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टनकुप्पा पहुंचाया। पैर से अधिक खून बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

    मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान युवक की रात में मौत हो गई। युवक अपने एक दोस्त के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। जब उसके दोस्त को गिरने की जानकारी मिली, तो वह पहाड़पुर स्टेशन पर उतरकर कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से टनकुप्पा आया।

    कैसे हुई घटना?

    रेल कर्मियों के अनुसार, जैसे ही इंटरसिटी टनकुप्पा से चली, दो युवक चलती ट्रेन में मोबाइल से रील बनाने लगे। इसी दौरान एक युवक असंतुलित होकर ट्रेन से गिर गया।

    गिरने के बाद युवक को गंभीर चोटें आईं और दर्द से छटपटा कर उसका पैर डाउन लूप में आ गया, जहां कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से उसके दोनों पैर कट गए।

    मृतक की पहचान लड्डू रजक (23 वर्ष) के रूप में हुई, जो माटीगरह, धनबाद का निवासी था। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Dhanbad Patna Intercity: अब पूरी तरह से बदल जाएगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया आदेश