Dhanbad Patna Intercity: अब पूरी तरह से बदल जाएगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया आदेश
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 जुलाई से एलएचबी रैक से चलेगी जिससे स्लीपर कोच कम होंगे। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस भी एलएचबी रैक से चलेगी स्लीपर श्रेणी में 232 सीटें घटेंगी। झाड़ग्राम मेमू 9 जुलाई को रद रहेगी और स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 15 व 19 जुलाई को आद्रा तक ही जाएगी। रेलवे ने आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण बदलाव किया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Dhanbad Patna Intercity Express) 10 जुलाई से एलएचबी रैक से चलेगी। वापसी में पटना से 14 जुलाई से इस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाया जाएगा।
वर्तमान में इस ट्रेन के एक रैक को एलएचबी में बदला गया है जिससे अलग-अलग दिनों में एलएचबी व पुराने आइसीएफ रैक से चलाई जा रही है।
10 जुलाई से सभी रैक एलएचबी में बदल जाएंगे। इस बदलाव से स्लीपर श्रेणी में एक कोच कम होगा। सात के बदले छह कोच जुडेंगे। थर्ड एसी के तीन के बदले चार तथा सेकंड एसी के एक से बढ़ कर दो कोच जोड़े जाएंगे।
एलएचबी रैक से दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, स्लीपर की 232 सीटें घटीं
धनबाद से कोल्हापुर के बीच चलने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सोमवार से चमचमाते एलएचबी रैक से चलेगी। कोल्हापुर से नई रैक रविवार को धनबाद पहुंच गई।
पारंपरिक आइसीएफ के बदले एलएचबी से चलने से इस ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव किया गया है। 11 स्लीपर कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में अब इस श्रेणी के सात कोच ही जुड़ेंगे।
11 कोच के साथ चलने से स्लीपर की 792 सीटें थीं। कोच कम होने से अब स्लीपर श्रेणी में 560 सीटें होंगी तथा 232 सीटें कम हो जाएंगी। जनरल के चार, थर्ड एसी पांच सेकंड एसी के दो कोच जोड़े जाएंगे।
नौ को झाड़ग्राम मेमू रद, 15 व 19 को स्वर्णरेखा आद्रा तक
झाड़ग्राम से टाटा, बोकारो व कतरास होकर धनबाद तक चलने वाली मेमू सोमवार को रद रहेगी। धनबाद से दोपहर में चलने वाली झाड़ग्राम मेमू भी नहीं चलेगी। नौ जुलाई को भी दोनों ओर से इस ट्रेन के पहिए थमे रहेंगे। सोमवार को भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू चंद्रपुरा के बदले महुदा तक चलेगी।
वापसी में चंद्रपुरा के बदले महुदा से भोजूडीह तक लौट जाएगी। महुदा से चंद्रपुरा के बीच रद रहेगी। 11 जुलाई को भी महुदा तक जाएगी और वहीं से लौटेगी।
धनबाद से टाटा के बीच स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 15 व 19 जुलाई को टाटा के बदले आद्रा तक चलेगी। वापसी में टाटा के स्थान पर आद्रा से धनबाद तक चलाई जाएगी। धनबाद से टाटा की टिकट बुकिंग अभी बंद नहीं की गई है। वापसी की दोनों तिथियों में टाटा के बदले आद्रा से धनबाद तक टिकटों की बुकिंग हो रही है।
स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के आद्रा तक चलने से टाटा जानेवाले यात्रियों को विकल्प ढूंढ़ना होगा। रेलवे की ओर से बताया कि आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लाक के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।