शहर से गांव तक जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
फोटो- -सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आज बंद कई गावों का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालयों से कटा कई ट्रेनें रद तो कई देरी से चल रहीं ----------- जागरण ...और पढ़ें

गया । लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से शहर से गांव तक अस्त-व्यस्त हो गया गया है। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। पंत नगर, मधुसूधन कॉलोनी, दुर्गाबाड़ी, बारी रोड, रेलवे कॉलोनी समेत स्कूल-कॉलेजों के परिसर में पानी का जमाव है। खेल मैदानों में भी पानी भर गए हैं। डीएम के निर्देश पर आज सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। बाढ़ की आशंका को देखते हुए रेल और जिला प्रशासन अलर्ट पर है। कई गावों का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालयों से कट गया है।
---------
रेल परिचालन प्रभावित
तेज बारिश से गया-धनबाद व गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रैक धसने, ट्रैक पर मलबा गिरने और पानी के जमाव से परिचालन पर असर पड़ रहा है। शुक्रवार रात से रविवार तक ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है। रेल यात्री को गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। गया जंक्शन परिसर एवं प्लेटफॉर्मो पर घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही इन रूटों पर कई ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं।
-----------
गया-पटना रूट पर रद ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 63244/63247/ 63252 पटना -गया -पटना मेमू गाड़ी
2. ट्रेन संख्या 63253/ 63258/ 63259 पटना -गया -पटना मेमू
3. ट्रेन संख्या 63243/ 63248/63251/63256 पटना- गया- पटना मेमू
4. ट्रेन संख्या 83282 पटना- पाटलिपुत्र मेमू
5. ट्रेन संख्या 63326/63327 पटना-इस्लामपुर-पटना मेमू
6. ट्रेन संख्या 53213/53214 पटना-गया मेमू
7.ट्रेन संख्या 53211 पटना -सासाराम पैसेंजर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।