Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल ट्रैक की मरम्मत में तेजी, मशीन से हो रही सफाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 09:32 PM (IST)

    फोटो-27 - पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के 10 जनवरी के वार्षिक निरीक्षण को लेकर अधूरे कार्यो को तेजी से किया जा रहा पूरा ट्रैक की सफाई के साथ मेंटेनेंस भी जोरों पर -------- जागरण संवाददाता गया

    रेल ट्रैक की मरम्मत में तेजी, मशीन से हो रही सफाई

    गया । गया जंक्शन पर रेल ट्रैकों की मरम्मत कार्य काफी तेजी से की जा रही है। खासकर गया-पटना और गया-किऊल रेलखंड सहित जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म के रेल ट्रैक पर मशीन से गिट्टी को बिछाया जा रहा है। रेलवे के पीडब्ल्यूआइ के एके दीक्षित ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी 10 जनवरी को गया जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर गया में सभी विभागों द्वारा अधूरे कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत रेल ट्रैक पर सफाई के अलावा मेंटेनेंस का कार्य लगातार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    रेल ट्रैक पर गिट्टी की सफाई

    गया जंक्शन के विभिन्न लाइनों व गया-पटना रेलखंड पर बीआरएम मशीन द्वारा गिट्टी की सफाई की जा रही है। साथ ही रेल ट्रैक की मजबूती के लिए बिखरे गिट्टी को रेल ट्रैक पर रखा जा रहा है।

    ------------

    रेल टै्रक की भी हो

    रही गहनता से जांच कोहरे व ठंड में रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की ज्यादा सूचना आती रहती हैं। ऐसे में विशेष टीम पेट्रोलिंग कर रही है। पीडब्ल्यूआइ के कर्मचारी भी रातभर पेट्रोलिंग करते हैं। किसी प्रकार की क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर ट्रेनों को तुरंत रोका जाता है। मरम्मत के बाद ही ट्रेनों का परिचालन कराया जाता है।

    ----------

    की-मैन की होती अहम भूमिका

    रेल गाड़ियों की सुरक्षा व संरक्षा में की-मैन की अहम भूमिका होती है। रात में लाइट लेकर रेल ट्रैक की मरम्मत कार्य करते हैं। पैदल रेल ट्रैक पर ही दो से तीन किलोमीटर तक पेट्रॉलिंग करते हैं। ठंड, गर्मी और बरसात हर मौसम में रेल गाड़ियों की सुरक्षा व संरक्षा का ध्यान रखते हैं।