पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार पहुंचे बिहार, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत; मेहमान नवाजी से खुश हुए राबर्ट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार राबर्ट रोजन ने गया के भेटौरा पंचायत का दौरा किया। उन्होंने पंचायत में चल रहे होम डिलीवरी मुक्त अभियान के तहत संस्थागत प्रसव को लेकर जानकारी ली। रोजन ने स्थानीय नेतृत्व और समुदाय की सहभागिता से सामाजिक समस्याओं के समाधान को सराहा। मुखिया ने बताया कि पंचायत में 900 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए गए हैं।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके एवं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार रह चुके राबर्ट रोजन ने रविवार को टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत का दौरा किया।
इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिनिधि भी उनके साथ थे। राबर्ट रोजन का पंचायत की मुखिया दिलीप प्रसाद यादव ने ढोल नगाड़ा बजाकर और अंगवस्त्र से पारंपरिक स्वागत किया।
पंचायत में चल रहे होम डिलीवरी मुक्त पंचायत अभियान के तहत संस्थागत प्रसव को लेकर हो रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए राबर्ट रोजन ने कहा कि स्थानीय नेतृत्व एवं समुदाय की सहभागिता से सामाजिक समस्याओं का समाधान संभव है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह के सामाजिक भागीदारी के उदाहरण देखने को नहीं मिलते हैं। यह वाकई में एक प्रेरणादायक मॉडल है।
पंचायत में 900 से अधिक सुरक्षित प्रसव
मुखिया दिलीप यादव एवं पूर्व मुखिया अनिता देवी ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 से अब तक पंचायत में 900 से अधिक सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराए जा चुके हैं, जो जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं समुदाय के समन्वित प्रयास का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं की समस्याएं ग्राम सभा और वार्ड सभा में प्राथमिकता से रखी जाती हैं, जिससे समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान निकलता है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया, वार्ड सदस्य, आशा, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य से बदलाव लाने में निभाई गई भूमिका को सुना और तारीफ की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश दास, संजय पंडित वार्ड सदस्य, पिरामल के सीटीएम अक्षत शुक्ला, रोहित तलवार, नीरज कुमार, अंकिता कुमारी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।