Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: गया के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का किया जाएगा विस्तार

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:42 PM (IST)

    रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद-जम्मूतवी और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है। धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल मंगलवार और शनिवार को जबकि जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल बुधवार और रविवार को चलेगी। इसी तरह धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल मंगलवार और शुक्रवार को और चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल गुरुवार और रविवार को चलेगी। समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गयाजी। रेल यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के लिए गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद एवं 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा।

    धनबाद वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा।

    इसी प्रकार स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद एवं गाड़ी संख्या 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।

    03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शनिवार एक जुलाई से 29 जुलाई तक एवं 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार दो जुलाई से 30 जुलाई तक परिचालन के लिए विस्तार किया जाएगा।

    वहीं, 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार एक जुलाई से 29 जुलाई तक एवं 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं रविवार 3 जुलाई से 31 जुलाई तक परिचालन के विस्तार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें