Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitan Ram Manjhi: 'मेरे घर और ऑफिस का दरवाजा हमेशा खुला है...', जीतन राम मांझी ने किसे कही ये बात

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    गया सांसद जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के ठहराव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना उनका कर्तव्य है और वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मांझी ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार और अन्य विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    मैं लोगों की सेवा एवं मदद करने के लिए बना हूं सांसद : जीतन राम

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। मैं लोगों की सेवा एवं मदद करने के लिए सांसद बना हूं। आपकी हर एक समस्या का समाधान कराना मेरा परम कर्तव्य है। आपकी सेवा के लिए मेरे घर एवं कार्यालय का दरवाजा सदैव खुला है। जितनी सेवा का मौका देंगे उसे बखूबी निभाऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बातें केंद्रीय मंत्री एवं गया से सांसद जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा स्टेशन पर ट्रेन ठहराव के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कही।

    मांझी ने कहा कि हावड़ा-देरादून एक्सप्रेस का ठहराव आपकी बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे मैंने रेल मंत्री तक पहुंचाया। वहीं, आज आपके स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। हावड़ा देहरादून ट्रेन का टनकुप्पा स्टेशन पर ठहराव छह वर्ष बाद पूरी हुआ, इसके लिए हमें खेद है।

    जल्द पूरी होंगी ये डिमांड

    टनकुप्पा स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर, उंचे प्लेटफॉर्म, यात्री विश्राम गृह, जियनबीघा के पास अंडरपास, बंधुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज, टनकुप्पा में राजगीर कोडरमा एक्सप्रेस का ठहराव मेरे संज्ञान में है। जल्द ही ये डिमांड पूरी हो जाए, इसके लिए मैं प्रयास करूंगा।

    मांझी ने आगे कहा कि गुरपा पर्यटक स्थल पर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव बहुत जल्द शुरू होगा। टनकुप्पा के नरायनपुर बांध का निर्माण साढ़े आठ करोड़ की लागत से बहुत जल्द शुरू होगा। अंडरपास की स्वीकृति रेलवे ने दे दी है, ये भी बहुत जल्द बनेगा।

    ट्रेन ठहराव स्वागत कार्यक्रम के बाद ट्रेन को सांसद, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर प्रस्थान कराया।

    संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी, नारायण मांझी, विनोद सिंह, विजय यादव, झलक सिंह, दिलीप सिंह, मो. रिजवान, विकास रंजन दफ़्तुआर, राजकुमार साव सहित अन्य ने सांसद को मंच से आभार प्रकट किया।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी ने चुनाव से पहले खेला दांव, इन लोगों को हर महीने 5000 रुपये देने का एलान