बिहार के इस जिले से चार वियतनामी यूट्यूबर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ; जानिए क्या है मामला
पुलिस ने चार वियतनामी नागरिकों को मारपीट और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। वादी ले अन्ह तूआन ने चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शहर में पिछले कुछ समय से वियतनामी नागरिकों के बीच हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे इलाके की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

संवाद सूत्र, बोधगया। बोधगया थाने की पुलिस ने चार विदेशी आरोपित को गिरफ्तार किया है। बुधवार को थाना इलाके के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपित में चारो वियतनाम के अलग अलग जगहों के निवासी हैं, फिलहाल बोधगया में रह रहे थे।
वियतनाम मुल्क के निवासी वान सांग, वन कांन सन्ह, तृण थान ह्यू, वान त्वां हुंनह को मारपीट और हत्या का प्रयास करने के आरोप में पकड़ा गया है।
वादी ले अन्ह तूआन ने बोधगया थाना पहुंचकर मामले की शिकायत किया था और चारों युवक पर हत्या के प्रयास करने का आरोप लगाया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से वियतनाम से लगभग सैंकड़ों युवक युवती बोधगया में आए हुए है, पिछले कुछ महीनों में ये लोग आपस में कई बार हिंसक घटना का अंजाम दे चुके है, जिससे बोधगया की छवि धूमिल हो रही थी। मारपीट का मामला पूर्व में कई बार बोधगया थाना तक भी पहुंचा था।
इस मामले में गया के सिटी एसपी रामानन्द कुमार ने बताया कि वियतनाम से आए कुछ यूट्यूबर आपस में ही मारपीट कर रहे थे, जिसके बाद एक वियतनामी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था, घायल युवक के शिकायत पर चारों वियतनामी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।