Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya Mini Gun Factory: गया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कब्रिस्तान के नजदीक करने वाले थे डील; पुलिस भी हैरान

    Gaya News गया में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने धावा बोलकर तीनों तस्कर को दबोच लिया। तीनों की गिरफ्तारी के बाद अब उनसे कड़ी पूछताछ हो रही है। कब्रिस्तान के नजदीक इन अवैध हथियारों की बिक्री की जानी थी। पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस घटना से जुड़ी एक-एक जानकारी दी है।

    By rakesh kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 11 Aug 2024 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रेस वार्ता करते एएसपी व बरामद हथियार की जानकारी देते पुलिस कर्मी

    संवाद सूत्र, बेलागंज (गया)। Gaya News: गया जिला पुलिस ने चाकंद और मुफस्सिल थाना के संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का राजफाश करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब्रिस्तान के पास अवैध हथियार की डील होनी थी

    पुलिस ने अवैध हथियार बनाने और आपूर्ति करने में संलिप्त तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार की शाम को एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने चाकंद थाना परिसर में प्रेस वार्ता जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चातर घाट कब्रिस्तान के समीप एक गिरोह के द्वारा अवैध हथियार का क्रय विक्रय किया जाना है।

    एसएसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया था

    सूचना के बाद एसएसपी के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान में नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, थानाध्यक्ष चाकंद, एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। एएसपी ने बताया कि गठित टीम जब चातर घाट पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। सशस्त्र बल जवानों द्वारा पीछाकर तीन तस्कर को पकड़ा गया।

    गिरफ्तार लोगों में मो अरमान, चातर घाट, मो गोल्डेन, इजाबुल कटहरी थाना चाकंद एवं विपिन विश्वकर्मा अबागिल्ला देवी स्थान थाना मुफस्सिल शामिल हैं।

    पकड़े गए व्यक्ति के पास कई अवैध चीजें हुईं बरामद

    पकड़े गए तीनों व्यक्ति का तलाशी के दौरान मो अरमान के पास से एक देशी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, एक स्मार्ट फोन, मो गोल्डेन के पास से एक स्मार्ट फोन, एक मोटरसाइकिल तथा विपिन विश्वकर्मा के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।

    पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि अबगिल्ला में मिनी गन फैक्ट्री (Gaya Mini Gun Factory) चलाते हैं। उसी संदर्भ में हथियारों के क्रय विक्रय के संबंध में यहां पहुंचे थे। वहीं, विपिन विश्वकर्मा के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना के अबागिल्ला देवी स्थान के समीप छापेमारी की गई।

    जहां एक देशी कट्टा, एक अर्ध निर्मित देशी कट्टा, एक ग्रैडर मसीन, एक हैंड वाइस मशीन, सात रेती, सोलह विभिन्न साईज के स्प्रिंग, दो अर्ध निर्मित पिस्टल का ट्रिगर, एक रिंग, दो सड़सी, तेरह ग्राइंडर ब्लेड, छः लोहा का पत्ती, तीन बैरल गेज एवं एक सलाई रिंच बरामद हुआ।

    खतरनाक पिस्टल और 190 पीस 315 बोर की गोली बरामद

    वहीं मो अरमान के निशानदेही पर चातर घाट से एक एकनाली देशी बंदूक, 66 पीस 12बार का कारतूस, एवं 190 पीस 315 बोर की गोली बरामद हुआ। जिसके बाद चाकंद एवं मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

    वही गिरफ्तार तस्करों का अपराधिक इतिहास का जांच किया जा रहा है। एएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में शामिल अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News : AK- 47 की तस्करी को लेकर सामने आया नया एंगल, शराब के धंधे से जुड़ा है तार; इसलिए खरीदते थे हथियार

    Saharsa News: सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश,11 हथियार व 152 गोली के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार