Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश,11 हथियार व 152 गोली के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 02:04 PM (IST)

    Saharsa News Today बिहार के सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यहां से हथियारों का जाखिरा बरामद किया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि लक्ष्मीनियां निवासी महबूब आलम के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है।

    Hero Image
    सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सहरसा। Saharsa News: सहरसा जिले के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गन फैक्ट्री में कई तरह का हथियार बनाया जाता है। पुलिस ने कई निर्मित-अर्धनिर्मित हथियार, गोली व हथियार बनाने का मशीन बरामद कर तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें लक्ष्मीनियां के महबूब आलम व उनके पुत्र काशिफ राजा व अली राजा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी हिमांशु ने बताया कि सूचना मिली कि लक्ष्मीनियां निवासी महबूब आलम के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है।

    जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरीबख्तयारपुर मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें साइबर डीएसपी अजीत कुमार, डीआइई शाखा के पुनि रामाशंकर, पुअनि जयशंकर, बनमा थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार, पुअनि अनिल कुमार सिंह व अन्य शामिल थे।

    11 अवैध हथियार बरामद किए गए

    गठित टीम द्वारा छापेमारी कर 11 अवैध हथियार एवं 152 गोली बरामद किया गया। जिसमें एक देसी पिस्तौल, दो दोनाली बंदुक, छह एकनाली बंदुक, दो कटटा, तीन दोनाली का बैरल, तीन अर्धनिर्मित बैरल, एक अर्धनिर्मित बंदूक का बाडी, एक अर्धनिर्मित लकड़ी का बट, एक चाप, दो ग्रेंडर मशीन, एक इलेक्ट्रानिक ग्रेंडर, दो इलेक्ट्रोनिक ड्रील मशीन, एक हाथ से चलाने वाला ड्रील मशीन, एक आरी, तीन पेचकश, चार छैनी, चार मैगजीन व 152 गोली बरामद किया गया। 

    मुंगेर कनेक्शन की हो रही है जांच

    हथियार का निर्माण कर बदमाशों के हाथों उसे बेचा जाता था। जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। हथियार निर्माणकर्ता के मुंगेर कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में दो बार मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हो चुका है। मौके पर सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, साइबर डीएसपी अजीत कुमार व अन्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    Pappu Yadav: ' बोरिया-बिस्तर बांधकर तैयार रहो ...', पप्पू यादव ने अधिकारियों को धमकाया; दे डाली चेतावनी

    Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज