Gaya Crime: वो कैसा बाप या पति होगा, जिसने पत्नी-बेटी को उतारा मौत के घाट; फिर आत्महत्या दिखाने के लिए पंखे से लटका दिया
Imamganj Crime News गया के इमामगंज से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता और बाप ने अपनी ही पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों की जान लेने के बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपित ने शवों को फंदे से लटका दिया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

संवाद सूत्र, इमामगंज। गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बलथरबआ गांव में शनिवार की रात में पति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया। अब पति अपने वचाब के लिए पत्नी और बेटी की मौत को आत्महत्या का मामला बता रहा है।
पति कपिल यादव इमामगंज में दो साल से आवासीय विद्यालय चला रहा है। मृतक रूबी कुमारी 30 साल व बेटी आकांक्षा कुमारी 10 साल की है। शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पति कपिल यादव को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।