प्रदूषण के मामले में बिहार ने दिल्ली को पछाड़ा, बेगूसराय रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर; AQI में दिखा इतना अंतर
Bihar Pollution इन दिनों सिर्फ दिल्ली और दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि बिहार की हवा भी खराब हो रही है। राज्य में बढ़ रहे प्रदूषण से लोग परेशान हैं। शनिवार को बेगूसराय 385 एक्यूआइ के साथ देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। राज्य में प्रदूषण का मूल कारण धूल कण हैं। बच्चों को धूलकण एवं धुआं के संपर्क में आने से बचाना बहुत जरूरी है।

जागरण संवाददाता, पटना। मौसम में बदलाव के कारण शनिवार को बिहार में प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है।। बेगूसराय 385 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) के साथ देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा।
इसके अलावा भागलपुर, छपरा, पटना, कटिहार, पूर्णिया, राजगीर, हाजीपुर, आरा एवं मोतिहारी की हवा काफी खराब रही। आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है।
प्रदूषण का मूल कारण धूल कण
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदूषण काफी बढ़ गया है। ठंड में प्रदेश में हवा स्थिर हो गई है, जिससे वातावरण में धूल की एक परत बन गई है। राज्य में प्रदूषण का मूल कारण धूल कण हैं। इसके संपर्क में आने पर लोग एलर्जी सहित विभिन्न बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
उधर, पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे सतह पर मौजूद बालू कणों के संपर्क में आसानी से आ जाते हैं। बच्चों को धूलकण एवं धुआं के संपर्क में आने से बचाना बहुत जरूरी है। इनको धूल भरे इलाके में ले जाने से परहेज करना चाहिए।
राज्य के प्रमुख शहरों में प्रदूषण (एक्यूआइ)
- छपरा : 378
- पटना : 376
- कटिहार : 349
- पूर्णिया : 349
- भागलपुर : 340
- मोतिहारी : 337
- राजगीर : 331
- आरा : 323
- हाजीपुर : 308
देश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण (एक्यूआइ)
- इंदौर : 282
- कोटा : 239
- नई दिल्ली : 216
- दौसा : 201
- फरीदाबाद : 167
- पानीपत : 124
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।