Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में प्यार के बदले मौत, 16 साल के किशोर की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 05:35 PM (IST)

    गया में प्रेम-प्रसंग में एक किशोर को पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। ग्रामीणों ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    16 साल के किशोर की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

    संवाद सूत्र, अतरी: गया के अतरी में प्रेम-प्रसंग के मामले में एक किशोर को बुरी तरह से पीटा गया। इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

    डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखकर उसे गया के जय प्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के दौरान किशोर को मृत घोषित कर दिया।

    मृतक की पहचान सिंघापर गांव निवासी विनोद चौधरी के 16 वर्षीय बेटे धनंजय कुमार के रूप में की गई है। घटना नीमचक बथानी थाना क्षेत्र स्थित भिनक बिगहा गांव में रविवार की देर रात हुई।

    क्या है पूरा मामला

    जानकारी के मुताबिक, किशोर की जख्मी हालात की सूचना ग्रामीणों ने परिवार को दिया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचे। ऑटो से किशोर को नीमचक बथानी थाना ले गए। वहीं, पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बथानी में भर्ती करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चिकित्सक ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल गया रेफर कर दिया। वहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, मृतक के परिजन शव को लेकर बथानी थाना लेकर आ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: बिहार Basic Exam में शामिल हुईं 12 हजार नवसाक्षर महिलाएं, साक्षरता अभियान के तहत परीक्षा;महिलाओं ने कही ये बात