Sitamarhi Road Accident: सुरसंड में ट्रक-कार में भिड़ंत, बैंक मैनेजर की मौत; पांच गंभीर रूप से घायल
Sitamarhi Road Accident News सुरसंड थाना क्षेत्र में बलहा रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड हाइवे पर गुरुवार रात ट्रक व कार की भिड़ंंत हो गई जिससे कार सवार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी: सुरसंड थाना क्षेत्र में बलहा रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड हाइवे पर गुरुवार रात ट्रक व कार की भिड़ंंत हो गई, जिससे कार सवार एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।
कार में छह लोग सवार थे। सभी नेपाल की ओर से आ रहे थे। घायलों की हालत चिंताजनक है। सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां से सीतामढ़ी शहर के ही किसी निजी नर्सिंग होम में उनको ले जाकर भर्ती करा दिया गया है।
सदर अस्प्ताल के सुरक्षाकर्मियों के अनुसार, घायलों की हालत नाजुक है। मृतक की शिनाख्त बैंक ऑफ बड़ौदा बछारपुर (पुपरी) के मैनेजर के रूप में होने की बात कही जा रही है, उनका नाम लालू कुमार और मधेपुरा के रहने वाले बताए गए हैं।
घायलों में मो. निजाब (35) पिता रियाज आलम, बलहा बाजपट्टी, अनिल कुमार (40), सुरसंड, सुरेश कुमार (38), जगदीश साहनी, जाले दरभंगा, अनिल कुमार (42), सुरसंड बताया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।