Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi Road Accident: सुरसंड में ट्रक-कार में भिड़ंत, बैंक मैनेजर की मौत; पांच गंभीर रूप से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 01:22 AM (IST)

    Sitamarhi Road Accident News सुरसंड थाना क्षेत्र में बलहा रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड हाइवे पर गुरुवार रात ट्रक व कार की भिड़ंंत हो गई जिससे कार सवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sitamarhi Road Accident: सुरसंड में ट्रक-कार में भिड़ंत, बैंक मैनेजर की मौत; पांच गंभीर रूप से घायल

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी: सुरसंड थाना क्षेत्र में बलहा रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड हाइवे पर गुरुवार रात ट्रक व कार की भिड़ंंत हो गई, जिससे कार सवार एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में छह लोग सवार थे। सभी नेपाल की ओर से आ रहे थे। घायलों की हालत चिंताजनक है। सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां से सीतामढ़ी शहर के ही किसी निजी नर्सिंग होम में उनको ले जाकर भर्ती करा दिया गया है।

    सदर अस्प्ताल के सुरक्षाकर्मियों के अनुसार, घायलों की हालत नाजुक है। मृतक की शिनाख्त बैंक ऑफ बड़ौदा बछारपुर (पुपरी) के मैनेजर के रूप में होने की बात कही जा रही है, उनका नाम लालू कुमार और मधेपुरा के रहने वाले बताए गए हैं।

    घायलों में मो. निजाब (35) पिता रियाज आलम, बलहा बाजपट्टी, अनिल कुमार (40), सुरसंड, सुरेश कुमार (38), जगदीश साहनी, जाले दरभंगा, अनिल कुमार (42), सुरसंड बताया गया है।