Ara Crime: घर में मची चीख-पुकार, झाड़-फूंक का आरोप; वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या
गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक वृद्ध पर ओझा गुनी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को वजीरगंज थाना क्षेत्र में दफना दिया गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान बिरजू मांझी के रूप में हुई है जो झाड़-फूंक का काम करता था।

संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। गयाजी जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के बरडीहा टोला दुखीबीघा गांव में ग्रामीणों ने एक वृद्ध को ओझा गुनी का आरोप लगाकर पीटकर हत्या कर दिया। शव को वजीरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हना गांव के आहर में ले जाकर गाड़ दिया था।
जिसे पुलिस 48 घंटे बाद शव को खोजकर कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज भेज दिया। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक महिला सहित तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में ली है।
मृतक बिरजू मांझी 62 वर्ष दुखीबीघा गांव का रहने वाला है। गांव में झाड़ फूंक किया करता था। शुक्रवार की रात गांव के लोग रात में बिरजू मांझी के घर में घुसकर ओझा गुनी का आरोप लगाते हुए मारपीट किया।
वृद्ध को छत से नीचे फेंक दिया उसके बाद उसे घसीटते हुए गांव से बाहर ले जाकर पीटकर हत्या कर दिया। घटना में शामिल महिला पुरुष मिलकर शव को वजीरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हना गांव से बाहर आहर में गढ्ढा खोदकर गाड़ दिया था।
घटना से पीड़ित स्वजन शनिवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को घटना की लिखित आवेदन देकर सूचित किया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव की खोज में जुट गया।
काफी मशक्कत के बाद शनिवार की रात पुलिस ने शव को ढूंढ निकाला और घटना में शामिल तीन लोगों को पूछताछ के थाना लेकर आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घटना की चर्चा गांव सहित आस पास के गांव में हो रही है।
घटना के बाद मृतक के घर में स्वजनों के बीच चीख पुकार मचा हुआ है। वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि ओझा गुनी मामले में ग्रामीणों ने वृद्ध की पीटकर हत्या कर दिया गया है। मृतक के स्वजनों द्वारा बताए गए जगह पर खोदाई कर शव को जब्त की गई है। मामले की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।