Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'धोती-कुर्ता वाले आइएएस' ने मांझी को बनाया था मंत्री, पैंट शर्ट भी पहनते थे पूर्व सीएम

बिहार में एक मुख्‍यमंत्री हुए जिन्‍हें धोती कुर्ता वाला आइएएस कहा जाता था। उनकी सरकार में ही जीतन राम मांझी पहली बार मंंत्री बने। संयोग से मांझी भी धोती-कुर्ता ही पहनते हैं। छात्र जीवन में वे पैंट शर्ट पहनते थे।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 09:33 AM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 02:30 PM (IST)
Bihar Politics: 'धोती-कुर्ता वाले आइएएस' ने मांझी को बनाया था मंत्री, पैंट शर्ट भी पहनते थे पूर्व सीएम
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी। फाइल फोटो

ऑनलाइन डेस्‍क, गया। बिहार की राजनीति में पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर सुर्खि‍यों में हैं। राजग में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विरोध, पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी, राज्‍य सरकार के लॉकडाउन के निर्णय पर आपत्ति से लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav)  को बधाई देने जैसी बातों से मांझी लगातार चर्चा में बने हैं।

loksabha election banner

जगन्‍नाथ मिश्रा को हटा चंद्रशेखर को सौंपी गई थी सत्‍ता 

ऐसे में इस राजनेता की राजनीतिक यात्रा पर चर्चा होना भी लाजिमी है। तो बता दें कि धोती-कुर्ता पहनने वाले जीतन राम मांझी को पहली बार बिहार सरकार में मंत्री भी उसी शख्‍स ने बनाया था जिसे धोती-कुर्ता वाला आइएएस कहा जाता है। जी हां, वे थे बिहार के मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर सिंह (Former Chief Minister of Bihar Chandra Shekshar Singh)। वे 14 अगस्‍त 1983 से 12 मार्च 1985 तक बिहार के मुख्‍यमंत्री रहे।  

बिना लालबत्‍ती के कहीं पहुंच जाते थे चंद्रशेखर 

चंद्रशेखर सिंह की बात करें तो बिना लालबत्‍ती के चलने वाले चंद्रशेखर सिंह हमेशा धोती-कुर्ता ही पहनते थे। वे बिना किसी सूचना के कहीं भी पहुंच जाते थे। पटना की सड़कों पर वे रात में घूमते थे। इसी वजह से उन्‍हें धोती-कुर्ता वाला आइएएस कहा जाने लगा। जब तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री डॉ. जगन्‍नाथ मिश्रा से अलाकमान नाराज हो गया तो उन्‍हें हटाने का निर्णय हुआ। इसके बाद चंद्रशेखर सिंह को सत्‍ता सौंपी गई तो कांग्रेस में इंदिरा वापस लाओ आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने वाले जीतन राम मांझी पर केंद्रीय नेतृत्‍व की नजर थी। उनकी सरकार में ही मांझी पहली बार मंत्री बने थे। इसके बाद वे अलग-अलग सरकार में सात बार मंत्री रह चुके हैं। मुख्‍यमंत्री भी बने लेकिन उनका पहनावा धोती कुर्ता ही रहा।अपने इंटरव्‍यू में मांझी बताते रहे हैं कि वे छात्र जीवन में पैंट शर्ट पहनते थे। लेकिन जब से राजनीति में आए धोती-कुर्ता ही पहनते हैं।  

यह भी पढ़ें- बाइक की शौकीन रही हैं पूर्व मुख्‍यमंत्री मांझी की बहू दीपा, लालू की पुत्री से Twitter पर लिया था पंगा

लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स में पहनने वाले थे पैंट-शर्ट

वे लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स एंंड पॉलिटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science) में The Bihar Story: Resurrection of the State Inclusion and Growth विषय पर व्‍याख्‍यान दिया। लेकिन वहां भी वे अपने ही परिधान में रहे।  मालूम हो कि बिहार के मुख्‍यमंत्रियों की बात करें तोडॉ. जगन्‍नाथ मिश्रा के बाद जीतन राम मांझी ही रहे जो धोती कुर्ता में दिखे। हालांकि पूर्व के सीएम धोती-कुर्ता या पायजामा कुर्ता में दिखते रहे। लेकिन डॉ. जगन्‍नाथ मिश्रा के बाद लालू प्रसाद, और नीतीश कुमार ने धोती-कुर्ता नहीं पहना। ये नेताओं के परंपरागत परिधान माने जाने वाले पायजामा कुर्ता में दिखते रहे। समय पर अन्‍य ड्रेस में भी नजर आए। लेकिन जीतन राम मांझी आज भी धोती कुर्ता में ही नजर आते हैं। अब देखना है पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने वाले जीतन राम मांझी बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में क्‍या बदलाव लाते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.