औरंगाबाद व दाउदनगर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का हो रहा निर्माण
औरंगाबाद। जिला अस्पताल में दो एवं अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में एक आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। सदर अस्पताल में यह प्लांट प्रसव कक्ष के ब ...और पढ़ें

औरंगाबाद। जिला अस्पताल में दो एवं अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में एक आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। सदर अस्पताल में यह प्लांट प्रसव कक्ष के बगल में स्थापित किया जा रहा है। सदर अस्पताल में 200 व 1000 एवं दाउदनगर में 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है। 200 लीटर क्षमता वाला प्लांट पूरी तरीके से कार्य करने के लिए तैयार है जो लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। साथ ही आक्सीजन उत्पादन में जिला आत्मनिर्भर भी हो जाएगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सीख लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अब संभावित तीसरी लहर के खतरे से निपटने की पूरी तैयारियों में जुट गया है। ग्रामीण इलाके के चिकित्सकीय संस्थानों को सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि हेल्थ वेलनेश सेंटर, एपीएचसी स्तर पर भी लोगों को कोरोना जांच व इसके समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों को आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता को लेकर किल्लत का सामना करना पड़ा। संभावित तीसरे लहर को देखते हुए विभाग इसे लेकर बेहद संजीदा है। ताकि आने वाले दिनों में कोरोना सहित अन्य मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिले में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तीन आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।
जिले में तीन प्लांट की मदद से आक्सीजन की किल्लत होगी दूर होगी। संक्रमण की दूसरी लहर कई मायनों में पहली लहर से अलग थी। दूसरे लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए। अधिकांश मरीजों में आक्सीजन के स्तर में गिरावट की समस्या देखा गया। लिहाजा उन्हें जरूरी मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से जिले में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी पहल की गई है। ताकि अगर संक्रमण की तीसरी लहर अपना असर दिखाता है तो जिलेवासियों को आक्सीजन की किल्लत का सामना न करना पड़े। इसे लेकर जिले में तीन आक्सीजन प्लांट का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। सदर अस्पताल में 200 व 1000 एवं दाउदनगर अस्पताल परिसर में 600 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। ताकि जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें। बता दें कि जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं डीपीएम डा. कुमार मनोज ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया है। क्या कहते हैं डीपीएम
जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे जल्द व्यवस्था पूरी हो सके। इसलिए कार्य को व्यापक रूप दिया जा रहा है। पूरी तरीके से तैयार 200 लीटर वाले प्लांट को जल्द शुरू किया जा रहा है जिससे बच्चा वार्ड, एसएनसीयू एवं प्रसव कक्ष में आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।
- डा. कुमार मनोज, कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।