Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विवाह और दहेज प्रथा के खात्मे को समन्वय से करें कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:31 PM (IST)

    फोटो- 202 -डीआरडीए में डीडीसी किशोरी चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक पंचायती राज संस्थाएं सामाजिक कुरीतियां खत्म कराने में सहयोग देंगी ----------- -263 पंचायतों में गठित हुई टास्क फोर्स ------- जागरण संवाददाता गया

    बाल विवाह और दहेज प्रथा के खात्मे को समन्वय से करें कार्य

    गया । डीआरडीए में शनिवार को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी किशोरी चौधरी ने की। उन्होंने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता से काम करने पर बल दिया। टास्क फोर्स के सदस्य सह महिला विकास निगम के डीपीएम विनय कुमार कहा कि बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए चार स्तर पर टास्क फोर्स का गठन होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला, अनुमंडल प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीमें बनी है। जिले की 320 पंचायतों में से 263 पंचायतों, सभी 24 प्रखंड और चार अनुमंडल में टास्क फोर्स गठित हो गया है। डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द टास्क फोर्स का गठन करने को कहा।

    सदस्यों की ओर से सुझाव आया कि सभी मुखिया को पंचायत स्तर पर विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराने का आदेश देने का निर्णय लिया गया। जमीनी स्तर पर जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक का करने को कहा गया। जिले में कार्यरत सहयोगी संस्था एक्शन एड की राज्य प्रबंधक शरद कुमारी ने गया जिले में बाल विवाह की स्थिति को चिंताजनक बताया।

    सुझाव दिया कि टास्क फोर्स की अगली बैठक 30 अप्रैल 2020 को होगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बाल विवाह व दहेज उन्मूलन में मुखिया एवं सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया।

    ---------

    विद्यालय स्तर पर शुरू

    होगा जागरुकता कार्यक्रम

    विद्यालय स्तर पर जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम कराने पर अपनी बात रखी। विकास मित्रों द्वारा अनुसूचित जाति टोला में गठित किशोर किशोरियों के कुल 1186 समूह में से 14232 किशोरियों के साथ सशक्तीकरण कार्यक्रम करने पर चर्चा हुई। डीडब्ल्यूओ गिरीश चंद्र पांडेय ने जन जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने का सुझाव दिया। इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।