Bihar News: मुख्यमंत्री के सामने बच्चों ने जाहिर की इच्छा, नीतीश कुमार बोले-इसमें क्या बड़ी बात है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया के अबगीला में गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ कर गयावासियों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान बच्चों ने नीतीश को किलक ...और पढ़ें

सुभाष कुमार, गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गया के अबगीला में गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ कर गयावासियों को बड़ी सौगात दी। अब गया के कई घरों में गंगा जल की सप्लाई शुरू हो गई। सीएम ने मानपुर प्रखंड के सीताकुंड पिंडवेदी स्थल पर जाकर माता सीता का दर्शन व पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी के अलावे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सीताकुंड में स्थित प्याऊ से गंगाजल देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों को पिलाया और खुद भी पीकर लोकार्पण किया। इस दौरान बच्चों ने नीतीश को किलकारी आने का आमंत्रण दिया, जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया।
नीतीश ने गंगाजल कराया ग्रहण
मुख्यमंत्री ने गयाजी पहुंचे दर्जन भर तीर्थयात्रियों में बंगलादेश के ढाका से नरेशचंद्र अधिकारी और कविता राय चौधरी के अलावे दिल्ली से चंदन शर्मा, विजय कुमार शर्मा और कमल शर्मा, हिमाचल प्रदेश से विवेक अंगरस, बिहार के छपरा के चार परिवार में कमलेश सिंह, वंदना सिंह, अखिलेश सिंह, बाबा श्रीनिवास उपाध्याय को गंगाजल ग्रहण कराया।
धन्यवाद चिट्ठी देकर किलकारी के बच्चों ने किया अभिवादन
सीता कुंड में हर घर गंगा जल गंगा जलापूर्ति योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर किलकारी के बच्चों ने मुख्यमंत्री को हर घर गंगा जल की एक पेंटिंग एवं धन्यवाद चिट्टी दी। उनका अभिवादन करने के साथ एक स्वर में प्रणाम किया। नल की दीवार पर किलकारी द्वारा हर घर गंगाजल का वाल पेंटिंग भी कराई गई थी।
बच्चों ने दिया आमंत्रण नीतीश ने किया स्वीकार
चिट्ठी के माध्यम से किलकारी के बच्चों ने मुख्यमंत्री को किलकारी में आमंत्रित किया। नीतीश ने बच्चों के निमंत्रण को स्वीकार कर कहा कि यह कौन सी बड़ी बात है, हम आएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एएम को गया के अगले दौरे में किलकारी में भी विजिट का प्लान करने का निर्देश दिया। गुनगुन कुमारी, आरुषि कुमारी, चंचल कुमारी, तृप्ति कुमारी, रूबी कुमारी, पूजा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, अंकित कुमार, सुरज कुमार ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया। मौके पर किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक वेद प्रकाश एवं सहयोगी में कराटे प्रशिक्षक गोविंद कुमार पेंटिंग प्रशिक्षिका कल्पना सिंह, नाट्य प्रशिक्षक अंकित कुमार मौजूद रहे। वहीं, सीताकुंड में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जदयू के सक्रिय सदस्यों के द्वारा समिति में निर्भय कुमार सिंह, सिद्धनाथ तिवारी, कन्हैया लाल धोकड़ी, बमबम सिंह चंद्रवंशी, अर्जून राम शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।