Photos: फ्लोर टेस्ट से पहले बोधगया पहुंचने लगे भाजपा विधायक, सभी पर रखी जा रही कड़ी नजर, देखें शानदार तस्वीरें
Bihar Politics मोक्ष और ज्ञान की भूमि बोधगया में भाजपा के विधायक एवं विधान परिषद का प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से विधायक पहुंचने लगे हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 27 विधायकों ने अपना पंजीयन कराया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष विधायक बोधगया आने के रास्ते में है ।

जागरण संवाददाता, गया। Bihar Political News Hindi: मोक्ष और ज्ञान की भूमि बोधगया में भाजपा के विधायक एवं विधान परिषद का प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से विधायक पहुंचने लगे हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 27 विधायकों ने अपना पंजीयन कराया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष विधायक बोधगया आने के रास्ते में है ।
जानकारी हो कि भाजपा के 78 विधायक और 24 विधान पार्षद हैं। इन्हें प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना है। वर्तमान समय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार और संगठन मंत्री भिखू भाई दिलसानिया शनिवार की सुबह ही बहुत ज्ञान पहुंच गए हैं।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार सम्राट चौधरी और दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पहुंच गए हैं। इससे पहले बिहार सरकार के पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार प्रशिक्षण शिविर में पहले से मौजूद हैं। सभी विधायकों और विधायक पार्षदों के आने के उपरांत प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की जाएगी।
फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों का जुटान
दो दिनों तक चलने वाली प्रशिक्षण शिविर में बिहार विधानसभा में विश्वास मत को लेकर कई तरह की चर्चाएं होगी। साथ ही संगठन से जुड़े हुए विषय पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। जानकारी यह भी मिली है कि शनिवार की शाम 5:00 बजे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदन में राम मंदिर को लेकर वक्तव्य होना है, उनके वक्तव्य का बोधगया के प्रशिक्षण स्थल पर सीधा प्रसारण देखा जाएगा।
इसकी भी तैयारी कर ली गई है। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह बिहार के विधायक और विधान पार्षद को संबोधित करेंगे। उसके उपरांत सभी विधायक और विधान पार्षद रविवार की शाम भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध को नमन करने के उपरांत पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहीं जमुई के भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है और बिहार विधानसभा में आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी।
इसके अलावा किशनगंज के एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस और राजद अपने घर और पार्टी को बचाएं। बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल करने से पहले कांग्रेस ने अपने विधायक और विधान पार्षद का माथा मुड़ने और कपड़ा कपड़ा उतरवा कर कर रहा है स्वास्थ्य परीक्षण।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।