'हम केंद्रीय मंत्री से मिलते रहते हैं इससे का मतलब', कैबिनेट बैठक में शामिल होने से पहले बोले नीतीश के मंत्री
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें भाग लेने के लिए सभी मंत्री पहुंच रहे हैं। वहीं कैबिनेट बैठक के लिए कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री भाग लेने के लिए गया से रवाना हो गए हैं। बैठक में जाने से पहले कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मीटिंग पर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
जागरण संवाददाता, गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। इसके लिए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव गया से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं।
वहीं, कैबिनेट की मीटिंग से पहले इस बैठक पर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से गया में पत्रकारों ने पूछा की जब सब कुछ महागठबंधन में ठीक है, फिर भी अचानक कैबिनेट की मीटिंग क्यों बुलाई गई है।
पत्रकारों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि हमें कैबिनेट के लिए बुलाया गया है हम तो मीटिंग में भाग लेने के लिए जा रहे हैं।
पत्रकारों के सवाल पर क्या बोले कृषि मंत्री
बाद में जब पूछा गया कि क्या दीनदयाल उपाध्याय के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जा रहे हैं तो इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह उनकी सोच है कि वह कहां जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम भी कृषि मंत्री हैं हम तो केंद्र के मंत्री से मिलते हैं। इसका मतलब यह नहीं निकलना चाहिए हम एनडीए के संपर्क में हैं।
इधर, कृषि मंत्री मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की आम सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी क्रम में आम सभा को सूबे के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया।
संबोधन के दौरान उन्होंने जैसे ही कहा कि एक किसान को सरकार से दो लाभ नहीं मिलेगा। पहला सुखाड़ का और दूसरा अनुदान का।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर, भ्रष्टाचार-सिलेंडर और टीवी पर PM मोदी का चेहरा; PK बोले-जिसके लिए दिया वोट हो रहे वो सभी काम
पैक्स-व्यापार मंडल के सदस्य मंत्री से हुए नाराज
इस पर पैक्स और व्यापार मंडल के सदस्य नाराज हो गए और कहा कि हमें डीजल अनुदान नहीं चाहिए। इस बात को लेकर मंत्री ने अपना संबोधन रोक दिया।
फिर सहकारिता मंत्री ने सहकारिता विभाग की उपलब्धियां को गिनाते हुए अपने भाषण को खत्म किया और दोनों मंत्री पटना में होने वाले कैबिनेट मीटिंग के लिए रवाना हो गये।
यह भी पढ़ें: पंडित दीनदयाल की जयंती समारोह में पहुंचे नीतीश; बिहार में फिर हो सकता है खेला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।