Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी! 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की दुल्हन से रचाई शादी

    बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हमजापुर में 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी रचा ली। इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। हर कोई इस रिश्ते को लेकर हैरान है। वहीं बुजुर्ग दूल्हे का कहना है कि उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है जिसके बाद वह अकेले पड़ गए थे।

    By subhash kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 25 Jul 2024 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    गया में 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की दुल्हन से रचाई शादी (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। बिहार के गया जिले के शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है। यहां 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से विवाह रचाया है। 80 साल के बुजुर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे शादी करने की सख्त जरूरत पड़ गई थी"।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 साल के बुजुर्ग का नाम मो. अली मुल्लाह नूरानी और जिस युवती से इन्होंने शादी रचाई है उसका नाम रेशमा परवीन है। वह आमस प्रखंड के हमजापुर वार्ड नंबर-11 के इस्लामनगर की रहने वाली है। 80 साल के बुजुर्ग दूल्हा वैदा गांव के रहने वाले हैं।

    पत्नी की मौत के बाद अकेले पड़ गए थे नूरानी

    बता दें कि बुजुर्ग दूल्हा 80 वर्षीय अली मुल्लाह नूरानी एक किसान हैं। पत्नी की मौत के बाद भी अकेले पड़ गए थे। दूल्हा बने बुजुर्ग के दो बेटों की भी शादी हो चुकी है। दोनों बाहर काम करते हैं।

    'दुल्हन भी शादी से खुश है'

    80 वर्षीय नूरानी का कहना है कि उनको काफी समस्या थी, घर में काम करने वाला कोई नहीं था, इसलिए मैंने शादी की है। दुल्हन भी शादी से खुश है।

    ये भी पढे़ं- 'तुम्हारा रंग काला है...', शादी के एक साल बाद पत्नी ने पत‍ि के साथ रहने से क‍िया इनकार; थाने पहुंचा मामला

    ये भी पढे़ं- अब तक की सबसे छोटी शादी! दूल्हे से हो गई एक चूक, पत्नी ने शादी के तीन मिनट के अंदर ही दे दिया तलाक