Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: ...और कह दिया आपको दो हजार वोट से लीड कराएंगे, युवाओं ने भाजपा सांसद से किया वादा

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 02:38 PM (IST)

    भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह गुरुवार को गुरुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं के बीच सोए लिट्टी चोखा खाया व ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवा उर्जान्वित दिखे। आंगतुकों की मेजबानी में अपनी ताकत झोंक दी। अपनी समस्याओं को दृढ़ता पूर्वक सांसद के समक्ष रखा और कह दिया आपको पंचायत से दो हजार वोट से लीड कराएंगे।

    Hero Image
    ...और कह दिया आपको दो हजार वोट से लीड कराएंगे, युवाओं ने भाजपा सांसद से किया वादा

    आशीष कुमार, गुरारू (गया)। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुशील कुमार सिंह ने गांव चलो अभियान के तहत गुरुवार को गया जिला के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरारू प्रखंड के पहरा पंचायत के गोंडी गांव में प्रवास किया। सांसद यहां कार्यकर्ताओं के बीच सोए, लिट्टी चोखा खाया व ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवा उर्जान्वित दिखे। आंगतुकों की मेजबानी में अपनी ताकत झोंक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी समस्याओं को दृढ़ता पूर्वक सांसद के समक्ष रखा और कह दिया आपको पंचायत से दो हजार वोट से लीड कराएंगे। स्थानीय ग्रामीण पहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामानुज सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए। शाम को चार बजे गांव के बाहर गुरारू - मंझार सड़क पर भाजपा की टोपी, बैज, पट्टिका व झंडा लेकर सांसद के आने की प्रतीक्षा करने लगे। शाम सवा पांच बजे सांसद गोंडी गांव पहुंचे।

    प्रधानमंत्री के काम पर सबको गर्व है कि नहीं?

    स्वागत के बाद सांसद को आमसभा स्थल पर लाया गया। यहां सभा में सांसद ने पूछा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम पर सबको गर्व है कि नहीं। भीड़ ने जोरदार आवाज में सकारात्मक उत्तर दिया। सांसद ने उक्त क्षेत्र से गया जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बनी सड़क में अपनी योगदान पर भी जनता से सकारात्मक समर्थन लिया।

    उपस्थित ग्रामीणों ने भी डीहा विद्युत उपकेन्द्र में अधिक शक्ति का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने व बगाही गांव के पास नहर पर पुलिया निर्माण कराने की मांग दृढ़ता से रखा। मांग पर सांसद से सहमति व्यक्त करवाने के लिए आदरभाव के साथ लगभग उलझ गए।

    सभा के दौरान स्थानीय युवाओं सभी को नमकीन बिस्कुट, चाय और पानी पिलाया। सभा के बाद सभी को ग्रामीणों रात के भोजन के लिए बने लिट्टी, आलू, बैगन का चोखा, धनिया पत्ता व सरसों की चटनी, सलाद व गुलाब जामुन खिलाया। सांसद ने भी चार लिट्टी खाई। एक ग्लास गर्म दूध भी लिया।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: भाजपा ने तेजस्वी यादव को बताया 'हताश', कहा- वो सत्ता में सिर्फ मेवा खाने के लिए आए

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'आया कुमार-गया कुमार...', नीतीश पर खरगे का तीखा तंज; 35 मिनट तक दिया जोरदार भाषण

    comedy show banner